गंगा में मिली गंगा, अब सरकार रखेगी ख्याल !

0
242

द लीडर हिंदी, लखनऊ | उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अब से कुछ दिन पहले तक गंगा में सिर्फ लाशे ही तैरती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन मंगलवार के दिन यहां गंगा से कोई लाश नहीं बल्कि एक नवजात बच्ची बॉक्स में बंद मिली.

नदी किनारे रह रहे नाविक को गंगा में एक बॉक्स तैरता दिखाई दिया. जब उसने वो बॉक्स खोला तो वो हैरान रह गया क्योंकि उसमें एक नवजात बच्ची थी.

यह भी पढ़े – बसपा सुप्रीमो मायावती का सपा पर हमला- अगर बीएसपी के विधायकों को लिया तो सपा में पड़ेगी फूट

उस बॉक्स में बच्ची के साथ एक जन्म कुंडली भी रखी हुई थी. साथ ही बॉक्स में कई देवी-देवताओं के फोटो लगे हुए थे.

नदी से बच्ची की मिलने की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस वहां पहुंची और बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गई है. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है.

यह भी पढ़े – ग्रीन फंगस की दस्तक, इंदौर में मिला पहला मरीज, देखिए कितना खतरनाक है ये फंगस?

शाम को नदी में तैरता दिखा था बॉक्स

ददरी घाट पर रह रहे नाविक गुल्लू चौधरी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम उन्हें नदी के किनारे लकड़ी का बॉक्स तैरता हुआ मिला. जब उस बॉक्स के पास गए तो उसमें से एक बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी.

उसने बताया कि वहां घाट पर और भी लोग मौजूद थे. जो बच्चे की रोने की आवाज सुनकर बॉक्स के पास आ गए. जब सभी लोगों ने बॉक्स खोलकर देखा तो सब लोग दंग रह गए. क्योंकि बॉक्स के अंदर एक छोटी सी बच्ची चुनरी में लिपटी हुई थी.

यह भी पढ़े – मुंबई में आयोजित हुआ फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव, 390 लोगों को लगी वैक्सीन

बॉक्स में मिली जन्म कुंडली

बॉक्स में बच्ची के साथ उसकी जन्मकुंडली भी रखी हुई थी . इस जन्म कुंडली में बच्ची का नाम गंगा लिखा हुआ था. कुंडली में बच्ची का जन्म 25 मई लिखा हुआ था.

यानी बच्ची सिर्फ अभी तीन हफ्ते की है. बच्ची को नाविक अपने घर ले गया. नाविक का परिवार बच्ची को पालना चाहता है, लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.

यह भी पढ़े – दिल्ली सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, 5000 युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

अंधविश्वास के लिए ऐसा किया गया

सूचना मिलते ही पुलिस टीम नाविक के घर पहुंची और बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गई. इस तरह से बच्ची का बॉक्स में मिलना एक चर्चा का विषय बन गया है.

अब पुलिस बच्ची की मेडिकल जांच कराकर उसके परिजनों की तलाश कर रही है. कहा जा रहा है कि ऐसा किसी अंधविश्वास या तांत्रिक अनुष्ठान को पूरा करने के लिए किया गया हो सकता है.

यह भी पढ़े – मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट को लेकर राहुल के बाद ओवैसी भी सरकार पर बरसे, कही यह बात

पुलिस कर रही मामले की जांच

कोतवाल ने बताया कि बक्से में देवी-देवताओं की फोटो लगी थी. इसके अलावा उसमें एक कुंडली भी थी. पुलिस ने बताया कि बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले जाया गया है.

बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पता लगाया जा रहा है कि किसने बच्ची को इस तरह से छोड़ दिया.

यह भी पढ़े – पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता दिल्ली तलब, मनमुटाव खत्म करेंगी सोनिया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here