बरेली में अज्ञात व्यक्ति ने बीजेपी नेता की दुकान को बनाया निशाना, पेट्रोल डालकर लगाई आग

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीजेपी नेता की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.दुकान के आगे टैम्पो लगाकर दुकान के शटर से पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी. आग लगने के बाद अज्ञात व्यक्ति टैम्पो लेकर मौके से फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वही आग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

बतादें थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बदायूं रोड विश्वनाथपुरम निवासी सुरजीत सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में महानगर उपाध्यक्ष है. बदायूं रोड पावर हाउस के पास विश्वनाथ पुरम , शिवधाम कॉलोनी में कृष्णा फ़ोटो स्टूडियो के नाम से दुकान है. वही सुरजीत सिंह चौहान ने बताया शनिवार की शाम को दुकान बंद करके पार्टी के चुनाव कार्यालय चला गया था. उसके बाद सीधा घर चला गया.

रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी दुकान के आगे टैम्पो खड़ा करके उसके बाद शटर के नीचे से दुकान में पेट्रोल डाल दिया और आग लगाकर भाग गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस पूरी मामल की सूचना मकान मालिक ने रात में दी. उसने बताया कि तुम्हारी दुकान में आग लग गई है. जब सुरजीत सिंह चौहान दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान में आग लगी हुई थी.

 

वही क्षेत्र वासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.सुरजीत सिंह चौहान ने बताया की दुकान में एक प्रिंटर , चार शादी की एल्बम ,पांच पेन ड्राइव , एक हार्डडिस्क जलकर राख हो गई और कैमरा निकोन का झुलस गया है .करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. थाना सुभाष पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मढ़ीनाथ चौकी पुलिस आई उन्होंने कह दिया हमारा क्षेत्र नहीं है. करगैना पुलिस चौकी का क्षेत्र है. वही करगैना चौकी पुलिस आई तो उन्होंने कहा मढ़ीनाथ चौकी का क्षेत्र है. दोनो चौकी की पुलिस एक दूसरे का क्षेत्र बताकर वापस हो गई. कई घंटे तक पुलिस की टाला मटोली चलती रही. इस पूरे मामले पर सुरजीत सिंह ने थाना सुभास नगर प्रभारी को तहरीर दी है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/azam-khan-is-in-sitapur-jail-and-this-open-bargaining-in-rampur/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…