द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में जबरन होली का रंग लगाने का मामला सामने आया है.बारादरी थाना क्षेत्र की महिला के साथ अश्लील हरकत करने पर शनिवार को महिला ने एसएसपी ऑफिस प्रार्थना पत्र में दिया है.इस दौरान महिला ने बताया कि वो अनुसूचित जाति की महिला हैं. 24 मार्च को पड़ोस में रहने वाला भोला उनके घर में जबरदस्ती घुस आया और होली का रंग लगाकर महिला से अश्लील हरकत करने लगा.
तभी महिला और उसके परिजनों के विरोध करने पर भोला अपने घर भागकर गया और अपने परिवारजन, अपनी पत्नी वन्धनी व बहनों कुसुम, शारदा व तुलसा व बड़े भाई शंकर व मां सुनीता को लेकर महिला के घर में एकराय होकर घुस आया. तभी महिला और उसके परिवार खुद को बचाने के लिए कमरे में बन्द हो गए. तो भोला दीवार के रास्ते महिला के घर की छत पर चड़ गया. और वहां से घर में कूद गया.
तभी भोला ने परिजनों के साथ मिलकर महिला के ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान महिला और उनके परिजनों को काफी चोट आई है.जिसके बाद महिला ने थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. वही कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने शनिवार को एसएसपीस ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया है.बता दें इससे पहले यूपी के बिजनौर में भी ऐसा मामला सामने आया था. जब दो मुस्लिम महिलाओं को जबरन होली का रंग लगाया गया था.बता दें होली के मौके पर शहर में हुड़दंगियों की हरकत कोई नई बात नहीं.सड़क पर सरे राह वो महिलाओं को परेशान करते दिखाई देते है.