बरेली में CM को धमकी से जेल, ख़्वाजा पर टिप्पणी से तनातनी, हवालात से माफ़ी मांगते क्यों बाहरआया बॉडी बिल्डर फ़ैज़

बरेली GRM के छात्र को हवालात ले गई एक हरकत, अभी वो कम उम्र है. यूपी के ज़िला बरेली में एक मशहूर कांवेंट स्कूल से पढ़ा है. देखने में हैंडसम और बॉडी बिल्डिंग का शौक़ है. बॉडी सिक्स पैक्स एब्स है. नाम महनाज़ रज़ा उर्फ़ फ़ैज़ और रहने वाला मुहल्ला चौधरी तालाब का है. उसने अपनी एक हरकत से ब्राइट फ्यूचर को दांव पर लगा लिया. उसे जेल जाना पड़ गया. प्रेमनगर थाने के हवालात से वो माफ़ी मांगते, लंगड़ाते, आंखों को बंद किए बाहर निकला. महनाज़ का क़ुसूर यह है कि उनसे सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली. सीएमं योगी का सिर क़लम करने, कुंभ और सनातन धर्म को लेकर आपत्तिनजक बातें लिखीं. जिसे पढ़कर हिंदूवादी संगठन ग़ुस्सा हो उठे. एक्स पर अफसरों को ट्वीट के बाद पुलिस हरकत में आ गई.

सर्च करने के बाद महनाज़ को लोको छावनी से गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस की तरफ से उस पर कार्रवाई की गई है. सीओ फ़र्स्ट पंकज श्रीवास्तव ने बताया फ़ैज़ का अपना फेसबुक पेज है, जिस पर उसने सीएमं योगी का सिर क़लम करने, कुंभ और सनातन धर्म को लेकर आपत्तिनजक बातें लिखीं उसकी इस हरकत से उस पर कार्रवाई की गई है.

बरेली में सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे ख़ुराफ़ाती, यूपी के ज़िला बरेली में सोशल मीडिया पर ख़ुराफ़ाती बाज़ नहीं आ रहे. अलग संप्रदाय के दो युवकों ने भड़काने वाली पोस्ट शेयर कीं. एक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया. सिर कलम करने की बात कह दी. सनातन धर्म को लेकर भी काफी कुछ लिख दिया. पोस्ट सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए. आचार्य पंडित केके शंखधार, अंशुल शर्मा, नमन पांडे, विष्णु मौर्य, नितिन वर्मा, रजत पंडित इत्यादि ने एडीजी, आइजी और एसएसपी से कार्रवाई की मांग की.

प्रेमनगर पुलिस मैज़ान रज़ा नाम की आइडी से किए गए पोस्ट पर हरकत में आ गई. दबिश देने से बाद युवक को उठा लिया गया. मुक़दमा दर्ज करने के बाद अब उसे जेल भेजे जाने की तैयारी है. दूसरी तरफ फतेहगंज पश्चिमी थाने के गांव टिटौली में ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया और तमाम भड़काने वाली बातें लिख दी गईं. इसके विरोध में भीड़ इकट्ठा हो गई. दोनों संप्रदाय के लोगों तनातनी होने पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी फोर्स के साथ पहुंच गए. कार्रवाई की बात कहकर भीड़ को शांत किया. उस युवक को भी पूछताछ के लिए उठा लिया है, जिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. एहतियातन गांव में फोर्स भी तैनात कर दी है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी ने भी क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

    मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

    बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

    बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।