
बरेली में सरेआम चार लड़कों ने मचा दी खलबली, यूपी के ज़िला बरेली में बेहद सनसनीख़ेज़ घटना हुई है. कचहरी पर दिनदहाड़े अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली चलने से व्यस्त रहने वाले मार्ग पर खलबली मच गई. अधिवक्ता हरकत में आ गए. गोली चलाकर भाग रहे हमलावरों को उन्होंने दबोच लिया. सबक़ सिखाने लगे. पास में ही एसएसपी दफ़्तर और कलेक्ट्रेट है, वहां से फोर्स घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा. एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव भी पहुंच गए.
चारों हमलावरों को पुलिस ने वकीलों से छुड़ाकर अपने क़ब्ज़े में ले लिया. गाड़ी में बैठाकर उन्हें कचहरी से ले जाया गया है. पुलिस उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. द लीडर हिंदी को जानकारी मिली है कि चारों हमलावरों ने घटना अपने किसी लघु वाद के विवाद को लेकर अंजाम दी है. यह भी कहा जा रहा है कि चैम्बर से पहले कोर्ट परिसर में कहासुनी हुई थी.
बहरहाल पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है. हमारी टीम भी घटना के बाद पुलिस के संपर्क में है. जैसे ही तमाम चीजे़े साफ होंगी. एफआईआर दर्ज की जाएगी. यह ख़बर भी हम जल्द आप तक पहुंचाएंगे. तब तक देखते रहिए द लीडर हिंदी खरी बात मज़बूती के साथ.