बरेली में युवक के हाथ में कलावा बंधा देखकर मारपीट, अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां दूसरे समुदाय की युवती के साथ युवक को जाना भारी पड़ गया. कुछ अज्ञात लोगों ने युवक के हाथ में कलावा बंधा देखकर उसके साथ जमकर मारपीट की. 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है. बतादें बरेली कंपनी के काम से दूसरे समुदाय की युवती के साथ जा रहे युवक के हाथ में कलावा बंधा देखकर पीर बहोड़ा में कई लोगों ने मारपीट कर दी. मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस युवक और उससे मारपीट करने वाले छह आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई और उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया. वीडियो बना रहे व्यक्ति छह लोगों को छोड़ दिया.

दरअसल इज्जतनगर की छोटी विहार में रहने वाले आनंद ने बताया कि वह फिनिक्स मॉल में एक कंपनी में काम करते हैं. कंपनी के काम से 14 अप्रैल को वह दूसरे समुदाय की अपनी सहकर्मी के साथ जा रहे थे. पीर बहोड़ा मजार के पास वहां मौजूद लोगों ने उनके हाथ में कलावा बंधा देखकर उनका और युवती का नाम पूछा. इसके बाद उन पर हमला कर दिया. वह बताते रहे कि वह कंपनी के काम से आए हैं. लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी. उसे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी. किसी तरह भागकर वह थाना इज्जतनगर पहुंचे और शिकायत की.

इस पूरे मामले पर पुलिस ने 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मौके पर पकड़े गए मोहम्मद शमीम उर्फ बॉबी, अजहरुद्दीन, जुनैद, शाकिब, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद रिजवान का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया है. पुलिस के मुताबिक कई आरोपी भाग भी गए.

गुस्सा लोगों की मांग, आरोपियों पर की जाए सख्त कार्रवाई
बता दें नाथ नगरी बरेली में बचाओ समिति समेत कई हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. संगठनों का कहना है कि युवक युवती को छोड़ने जा रहा था. हाथ में कलावा बंधा होने की वजह से उस पर हमला कर दिया गया. आरोपियों ने दंगा भड़काने की कोशिश की है. उन्होंने एक्स पर पुलिस अधिकारियों से झूठी शिकायत कर आरोपियों का सहयोग करने वाले युवक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…