बरेली में शातिर महिला ने मुंह में रखकर ज्वैलरी शॉप से चुराए टॉप्स

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में एक ज्वैलरी शॉप से शातिर महिला ने बड़ी ही चालाकी से सोने के टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लिए. फिर कोई टॉप्स पसंद न आने का बहाना बनाकर शॉप से चली गई. इस दौरान दुकानदार काे कुछ समझ नहीं अाया, लेकिन जब उन्होंने महिला के जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो हैरान रह गए.

फुटेज में महिला बेहद होशियारी के साथ एक जोड़ी टॉप्स हाथ में उठाती है और रूमाल से मुंह पोछने के बहाने मुंह में रखती हुई दिख रही है. टॉप्स चुराने वाली महिला का चेहरा भी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है. घटना 29 जनवरी की शाम करीब 5 बजे की है. जब सुभाषनगर मार्केट में सुरेंद्र प्रताप की दिशा ज्वैलर्स नाम से शॉप में एक महिला टॉप्स खरीदने आई थी.

उसने कई तरह के टॉप्स देखे. फिर उनमें से कोई भी टॉप्स पसंद नहीं आने की बात कहकर शॉप से चली गई. इस दौरान सुरेंद्र को किसी तरह को कोई शक नहीं हुआ. महिला के शॉप से जाने के बाद सुरेंद्र ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें महिला चालाकी से मुंह में सोने के एक जोड़ी टॉप्स रखते हुए दिखाई दी.

यह देखकर उनके होश उड़ गए. सुरेंद्र के मुताबिक, चोरी हुए टॉप्स की कीमत करीब 20 हजार रुपये है. उन्होंने मामले में सुभाषनगर थाने में शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में चोरी करती दिख रही महिला की तलाश में जुट गई है. आप भी देखिए कि किसी तरह महिला ने होशियारी से चोरी की घटना काे अंजाम दिया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.