बरेली : IMC उम्मीदवार फ़रहत ख़ान बग़ैर चुनाव लड़े मैदान से बाहर

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में बसपा के बाद IMC उम्मीदवार को भी तगड़ा झटका लगा है.यहां IMC उम्मीदवार बग़ैर चुनाव लड़े मैदान से बाहर हो गए है. आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के ज़िलाध्यक्ष फ़रहत ख़ान का पर्चा ख़ारिज हो गया. वो बरेली लोकसभा से चुनाव लड़ने जा रहे थे. लेकिन बग़ैर लड़े ही मैदान से बाहर हो गए हैं. जांच के दौरान IMC समर्थित उम्मीदवार के पर्चे में कमियां पाई गई थीं. इस आधार पर निर्चावन अधिकारी ने पर्चा ख़ारिज कर दिया है. इस बात की पुष्टि कलेक्ट्रेट पर IMC के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने भी की है. उनका कहना है कि पार्टी समर्थित उम्मीदनवार का पर्चा दबाव में ख़ारिज किया गया है. तब जबकि सभी कॉलम ठीक से भरे गए थे.

दूसरी तरफ आरओ के स्तर से साफ किया गया है कि फ़रहत ख़ान के पर्चे में कमियां थीं, उसी आधार पर ख़ारिज हुआ है. बहरहाल अब मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के कंडीडेट फ़रहत ख़ान लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. तब जबकि कंडिडेट का दावा था कि कुल वोटों का आधा हिस्सा उन्हें मिलने जा रहा था. अब उनके पर्चा भरने के बाद से बहस छिड़ गई थी कि मौलाना का कंडीडेट चुनाव में किसके लिए नफ़े का सबब बनेंगे और किसे नुक़सान पहुंचा सकता है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी पर क्यों हुआ केस?

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे ओरी पर धार्मिक स्थल पर शराब पीने का आरोप है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

बरेली से आसान होगी अजमेर शरीफ की राह, चलेगी एक और ट्रेन

अब टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की तरह हफ्ते में एक दिन नहीं, बल्कि चार दिन बरेली से अजमेर के लिए नियमित चलेगी.