नोटबंदी में बंद हुए पुराने 500 के नोट दानपात्र में निकले…ये कैसा चढ़ावा

0
19

द लीडर हिंदी: सरकार ने देश में भले ही नोटबंदी के बाद 500 के पुराने नोट बंद कर दिये हो. लेकिन इनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ. 500 पुराने नोट अब भगवान को चढ़ रहे है.मामला यूपी के जिला बरेली का है.जहां श्रद्धालु भगवान को चपत लगाते दिखाई दिये है. दरअसल बरेली बाजार में भले ही चाहे 8 नवंबर 2016 को 500 रुपये के पुराने नोट चलने बंद हो गए हैं. लेकिन कुछ भक्त भगवान के दरबार में इन 500 के नोट को चढ़ाकर ईश्वर को ही चपत लगा रहे हैं. नोटबंदी को लंबे समय बीत जाने के बाद भी लोग मंदिर के चढ़ावे में पुराने नोट दान कर रहे हैं.

शहर के श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि नवरात्रि के बाद जब शुक्रवार को दानपात्र खोला गया तो उसमें एक 500 का नोट निकला. ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ श्री पाठक के मुताबिक उनके मंदिर के दानपात्र में अब तक 6 नोट 500-500 के निकल चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी श्रद्धालु चलन से बाहर हुए पुराने नोट मंदिर में चढ़ावे के रूप में चढ़ा रहे हैं. शुक्रवार को गिनती के दौरान 500 रुपये का एक नोट मिला.