बरेली में आईएमसी प्रत्याशी फरहत खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया

0
9

द लीडर हिंदी: देश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है. तो वही दूसरी तरफ यूपी के जिला बरेली में आई एम सी जिला अध्यक्ष फरहत खान ने आज 25 लोकसभा बरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि फरहत खान आई एम सी समर्थित प्रत्याशी है. आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने निर्देश जारी कर कहा कि लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा के आईएमसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता फरहत खान के चुनाव प्रचार के लिए लोगों से घर-घर जाकर मिले. चुनावों में अपने वोट की अहमियत समझें.

इसके साथ ही खुद की ताक़त बने. मीडिया प्रभारी ने बताया कि निर्देश में मौलाना ने कहा है कि साजिशो को बेनकाब करें. एक तरफ भाजपा की खुली तानाशाही है. आपके खिलाफ़ भाजपा का एजेंडा चल रहा है. उसको नाकाम करना जरूरी है. तो दूसरी तरफ वह कथित सेकुलर दल है. जो आपका वोट तो चाहते है .लेकिन आपके साथ नहीं खड़े है. मुस्लिम कयादत को खत्म करने की कोशिशें जारी है.

ऐसे लोगो से होशियार रहें. जो आपके हमदर्द बनकर आपके वोट पर हक जता रहे है. और शहर के अमन में उनके किरदार दागदार है. जो साजिशे रच कर आपको नुकसान पहुंचा रहे है. आपकी आवाज़ को दबाने की कोशिशें कर रहे है. उनको पहचानना है. नामांकन में डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी,अफजाल बेग,नदीम कुरैशी,मकदूम बेग,मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,तकदीरूल हसन,मुदस्सर मिर्जा,अल्तमश रज़ा शामिल रहे.