WiFi की स्लो Speed से हैं परेशान तो ये tips आएंगे आपके काम, High Speed Internet का दिनभर ले सकेंगे मजा

नई दिल्ली : किराने का सामान मंगवाने से लेकर बैंकिंग सेवाओं के लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत होती है। बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन का कोई खास इस्तेमाल भी नहीं हो पाता है। हर यूजर को चाहिए कि उसके इंटरनेट से जुड़े काम तेज स्पीड में पूरे हों। यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखने की जरूरत हो या गूगल सर्च की, स्लो इंटरनेट के साथ किसी भी काम को करने में झुंझलाहट हो सकती है। इंटरनेट की स्लो स्पीड की वजह से ही यूजर वाईफाई पर स्विच करता है, लेकिन कई बार वाई-फाई की स्पीड भी स्लो हो जाती है। अगर आप भी वाईफाई की स्लो स्पीड से परेशान हैं तो कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं-

अगर एक ही वाईफाई कनेक्शन से बहुत से डिवाइस कनेक्ट हों तो इसका असर स्पीड पर पड़ता है। कोशिश करें कि आप वाईफाई के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड ही बनाएं ताकि इसे आसानी से किसी अनजान शख्स द्वारा इस्तेमाल न किया जा सके। वाईफाई-राउटर को सही जगह न प्लेस किया जाए तो इसका असर भी इंटरनेट की स्लो स्पीड के रूप में ही देखने को मिलता है। वाई-फाई राउवटर को जमीन से कुछ ऊंचाई पर ही सेटअप करना चाहिए, ताकि इसकी स्पीड ठीक रहे।

घर में वाईफाई राउटर को किसी ऐसी ही जगह प्लेस करना ठीक होता है, जहां आसपास ज्यादा सामान न हो। राउटर के आगे कुछ सामान रखा हो तो इसका असर भी वाईफाई की स्लो स्पीड के रूप में देखने को मिलता है। वाई-फाई राउटर के आगे किसी तरह का कोई सामान न रखें। इसी तरह वाई-फाई राउटर के पीछे किसी सामान को रख रहे हैं तो उसे हटा देना चाहिए। राउटर के एंटिना के जरिए ही वाई-फाई कनेक्ट किया जाता है। तेज स्पीड इंटरनेट के लिए जरूरी है कि आप राउटर के एंटीना के साथ किसी तरह की कोई छेड़खानी न करें।