जानिए कश्मीर पर PM मोदी की बैठक में कौन-कौन होगा शामिल

0
226

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के नेताओं की एक बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुलाई गई 8 राजनीतिक दलों के 14 नेताओं की सर्वदलीय बैठक में कई विषय पर चर्चा हो सकती है.

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा, गृह सचिव अजय भल्ला के अलावा कुछ अन्य बड़े अधिकारी बैठक में शामिल रह सकते हैं.

यह भी पढ़े – भाजपा सांसद की बहू अगवा ,बेटे पर पत्नी के अपहरण का आरोप

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के साथ 14 नेताओं की इस सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में चल रहे विकास कार्यों पर भी बात होगी.

बैठक में देश के बाकी राज्यों के मुकाबले केंद्र शासित प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी की स्थिति पर भी विस्तृत ब्योरा रखा जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक ऑल पार्टी मीटिंग की शुरुआत में एलजी मनोज सिन्हा अपनी बात रख सकते हैं और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी दलों के नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे.

यह भी पढ़े – सूरत की अदालत में राहुल गांधी की पेशी, मोदी सरनेम पर की थी टिप्पणी

जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने पार्टी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

यह भी पढ़े – यूपी : विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में एकजुटता भाजपा का पहला लक्ष्य

बैठक में किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा ?

प्रधानमंत्री आवास पर दिन में 3 बजे बुलाई गई बैठक का फिलहाल एजेंडा गुप्त रखा गया है. लेकिन माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के विकास समेत परिसीमन व अन्य मुद्दों पर सरकार स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी.

डोगरा फ्रंट ने जम्मू में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

डोगरा फ्रंट ने जम्मू में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी का कहना है कि ये विरोध महबूबा मुफ्ती के उस बयान के खिलाफ है जो उन्होंने गुपकार की बैठक के बाद दिया था कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे में एक हितधारक है. साथ ही कहा महबूबा को सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़े – अब्बा- शबाना आज़मी की यह कहानी हर बेटी और पिता को सुनना चाहिए

यह भी पढ़े – Bihar Politics : पारस के बुझाए ‘चिराग’ से बिहार को रौशन कर सकती तेजस्वी की लालटेन-ये रहा फार्मूला

कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद से उनके आवास पर मुलाकात की.

बता दें, कांग्रेस के तीन नेता गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर और ताराचंद सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़े – बम का दर्शन- क्रांतिकारियों का वह लेख जो महात्मा गांधी के लेख के जवाब में लिखा गया

प्रधानमंत्री की बैठक में कौन कौन से नेता शामिल होंगे?

  • नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला
  • उमर अब्दुल्ला
  • कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर, ताराचंद
  • पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती
  • बीजेपी के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना

यह भी पढ़े – बम का दर्शन- क्रांतिकारियों का वह लेख जो महात्मा गांधी के लेख के जवाब में लिखा गया

  • पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन
  • पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह
  • सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी
  • जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी

यह भी पढ़े – #UP: कोविड से हुई 10 मौतों में 4 गिनी ही नहीं गईं, यह है असली आंकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here