हटाए जाने लगे होर्डिंग, बजने लगे हूटर, बरेली में लाव-लश्कर के साथ सड़कों पर उतरे डीएम और SSP

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने एलान कर दिया. जिसके बाद देश में आचार संहिता लागू हो गई. इसी के मद्दे नजर यूपी में ज़िला बरेली के निर्वाचन अधिकारी डीएम रविंद्र कुमार पूरे अमले के साथ हरकत में दिखाई दिए. पहले कलेक्ट्रेट में प्रेस कांफ्रेंस करके पत्रकारों को बताया कि आचार संहिता लागू हो जाने के बाद क्या होगा और क्या नहीं किया जा सकेगा. बरेली में लोकसभा की दो सीट हैं. इनके लिए नामांकन तीसरे फेस में 12 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. 7 मई को मतदान होगा.

मतगणना बरेली समेत देशभर में एक साथ 4 जून को होगी. बता दें बरेली और आंवला दोनों लोकसभा सीट के लिए पर्चा नामज़दगी कलेक्ट्रेट के दो कक्षों में होगी. गड़बड़ी रोकने के लिए टीमें बना दी गई हैं.बता दें पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखोें के ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है.जिसका नराजा बरेली में देखने को मिला. बता दें सड़कों पर उतरकर डीएम ने बता दिया कि ज़िला निर्वाचन अधिकारी की अगुवाई में सरकारी मशीनरी 2024 का लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से कराने के लिए हर तरह से तैयार है.

दरअसल, चुनाव के दौरान सबसे पॉवरफुल ज़िला निर्वाचन अधिकारी होते हैं. डीएम रविंद्र कुमार जिस तरह भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्शन डिक्लेयर करते ही फ्लैग मार्च के लिए सड़कों पर आए, उसका संदेश यही है कि जनता को निष्पक्ष चुनाव का माहौल देने में कोई कसर बाक़ी नहीं रखेंगे. किसी को गड़बड़ी का इजाज़त नहीं होगी. उन्होंने मतदाताओं का आह्वान भी किया है कि बेख़ौफ़ और निडर होकर मताधिकार का प्रयोग करें.

सुरक्षा से लेकर बूथों पर तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. मतदान का फ़ीसद इतना ज़्यादा रहे कि बरेली देशभर में आगे खड़ा दिखाई दे. इस बीच सड़कों पर लगे होर्डिंग भी हटाए जाने लगे हैं.इसी के साथ बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने शहर में आचार संहिता लागू की.जिसके बाद लाव-लश्कर के साथ सड़कों पर डीएम और SSP उतरते दिखाई दिये.बता दें डीएम-एसएसपी ने शाम को फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया.बता दें लोकसभा की दो सीटों पर तीसरे चरण में यहां मतदान होंगे.मिली जानकारी के मुताबीक नामांकन कलेक्ट्रेट और मतगणना परसाखेड़ा में होगी.12 अप्रैल से नामांकन शुरू होंगे और 7 मई को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-riot-accused-including-maulana-tauqeer-raza-did-not-get-relief-at-the-moment-read-this-news/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.