नीतिश कुमार के पाला बदलनें पर ये क्या बोल बैठे अखिलेश यादव- पढ़ें पूरी खबर

0
29

द लीडर हिंदी : बिहार की राजनीति लगातार तेज होती दिखाई दे रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव करीब है. और बिहार के सीएम नीतिश कुमार अलग की गेम खेलने में लगे है. वो लगातार पाला बदलते हुए दिखाई देते है. ऐसे एक बाद फिर देखने को मिल रहा है. दरअसल खबरों के मुताबीक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए के पाले में जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.

इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ नहीं पकड़ना चाहिए. वहां उन्हें क्या मिलेगा? इसके आगे अखिलेश यादव ने कहा कि अगर नीतीश इंडिया गठबंधन में होते तो वह पीएम भी बन सकते थे. हम सभी में से कोई एक पीएम का उम्मीदवार तो है ही. यहां किसी का भी नंबर लग सकता है. आखिर वहां उन्हें क्या मिलेगा?

बता दें एक टीवी चैनल से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि वह नीतीश को इंडिया गठबंधन में बनाए रखे. उनकी नाराजगी समझनी चाहिए थी. कांग्रेस को जिस तत्परता के साथ हालात संभालने चाहिए थे उसने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल उनका सम्मान करते हैं. कोई पार्टी ऐसी नहीं है कि जो उनका सम्मान ना करती हो।

इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार एक संयोजक की भूमिका में थे
बता दें इंडिया गठबंधन के अमल में आने में नीतीश कुमार की भूमिका बड़ी मानी जाती रही है. जब एक समय कांग्रेस के साथ ममता, अखिलेश सहित बाकी क्षेत्रीय पार्टियों ने बात करनी बात की थी उस समय नीतीश कुमार ही संयोजक बनकर सभी दलों से मिले थे. पटना में इंडिया गठबंधन की बड़ी मीटिंग भी आयोजित हुई थी.

सीएम नीतीश कुमार के रुख से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी
बिहार में नई सरकार के आने की तारीख तय हो गई है. फिर से एक बार एनडीए सरकार बनाने जा रही है. सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार 28 जनवरी को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और उनके सहयोगी के तौर पर बीजेपी के सुशील मोदी डिप्टी सीएम बन सकते हैं. उधर, लालू यादव ने जीतन राम मांझी की पार्टी को डिप्टी सीएम का ऑफर दिया है.