जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हेलीकॉप्टर क्रैश, सेना के दो अधिकारी लापता

0
356

द लीडर हिंदी, श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. ये हेलीकॉप्टर भारतीय सेना का है और कठुआ के रणजीत सागर बांध के पास क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर में सेना के दो अधिकारी सवार थे.

दोनों अधिकारी लापता हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल एएस भट्ट और कैप्टन जयंत जोशी लापता बताए जा रहे हैं. बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. वायुसेना भी इस ऑपरेशन में शामिल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने पंजाब के पठानकोट से उड़ान भरी थी. करीब एक घंटे बाद खबर आई कि नियमित उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर रणजीत सागर बांध के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह बांध पंजाब के पठानकोट से 30 किलोमीटर दूर स्थित है. जांच दल घटलास्थल पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़े-ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से गठबंधन के लिए रखीं ये शर्तें ?

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या हैं नए नियम?

पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने बताया कि रणजीत सागर बांध में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लांबा ने कहा, “हमें सेना के एक हेलीकॉप्टर के झील में दुर्घटनाग्रस्त होन की जानकारी मिली है. हमने अपने दलों को मौके पर भेज दिया है.” उन्होंने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विस्तृत जानकारियों का इंतजार है.

6 महीने पहले भी ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था

  • 17 अप्रैल 2020 को अपाचे हेलिकाप्टर होशियारपुर के खेतों में इमरजैंसी लैंड हुआ था। तकनीकी खराबी के कारण इसे लैंड करवाया गया था। इसमें दोनों पायलेट सुरक्षित बच गए थे। इंडियन एयरफोर्स का यह हेलिकाप्टर भी पठानकोट एयरबेस से ही उड़ा था।
  • 25 जनवरी 2021 जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव क्रैश हो गया। हादसा लखनपुर में हुआ। हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें नजदीक के मिलिट्री बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
  • 19 जुलाई 2018 को एयरफोर्स का मिग-21 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पट्टा गांव में क्रैश हुआ था। यह जगह पठानकोर्ट एयरबेस से 40 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े-शब्द सुगंध : सुनिए इन कवयित्री की खूबसूरत रचनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here