देव प्रयाग में बादल फटने से भारी नुकसान, उत्तराखंड के पहाड़ों में दो दिन झूम के बरसेंगे बादल

0
270

 

द लीडर देहरादून।

उत्तराखंड में सप्ताह भर से बादल कभी इधर तो कभी उधर बरस रहे हैं। चमोली , टिहरी, उत्तरकाशी और पिथोरोगढ़ में बादल भी फटे। मंगलवार को  देवप्रयाग में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ों के साथ कुछ मैदानी भागों में भी बारिश हुई। देहरादून में बादल गरजे पर बरसे नहीं हवा तेज चली। अब अगले दो दिन मध्यम से भारी वर्षा की भविष्यवाणी है।

टिहरी जिले के देवप्रयाग के ऊपर दशरथ डांडा में शाम करीब पांच बजे बादल फटने के शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है। वही, संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है। जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है। आइटीआइ भवन भी ढेर हो गया। गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल की तरफ बढ़ रही है। इससे पहले छह मई को बादल फटने से घनसाली और जाखणीधार ब्लॉक में काफी नुकसान हुआ था। कई हेक्टेयर जमीन तेज बहाव में बह गई, जबकि घनसाली बाजार में कई वाहन मलबे में दब गए। जंगलों में बादल फटने से स्थानीय नैलचामी गदेरे में जलस्तर बढ़ गया, जिससे ये नुकसान हुआ था।

मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 मई की पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होगी। साथ ही मैदानों में तेज हवाएं चलेंगी। पिछले कुछ दिन से पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि का क्रम बना रहा। जबकि, चोटियों पर हिमपात के भी कई दौर हुए। ऐसे में बादल फटने से भी चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी जनपद में भारी नुकसान हुआ। मलबे ने भी भवनों को नुकसान पहुंचाया। आकाशीय बिजली गिरने से कई मवेशियों की भी जान गई। फिलहाल, ज्यादातर शहरों का तापमान भी सामान्य से कम बना हुआ है।

मंगलवार को अपराह्न तीन बजे के बाद से देहरादून जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश का दौर चला। बारिश के दौरान मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चली। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 12 मई को राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। कुछ पर्वतीय क्षेत्र में तेज बारिश भी हो सकती है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, के साथ ही पिथौरागढ़ में बारिश होगी। वहीं, मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। 12 और 13 मई को ओरेंज अलर्ट जारी है।

उन्होंने बताया कि 13 मई को भी उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी। खासतौर पर कुमाऊं में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दिन भी यलो अलर्ट जारी है। बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली व पौड़ी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।

14 मई को यलो अलर्ट है। इस दिन राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। 15 मई से बारिश में कमी आएगी। पर्वतीय क्षेत्र में कही कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here