दिल्ली- NCR में मूसलाधार बारिश, 8वीं कक्षा तक स्कूल बंद, IMD ने जारी किया अलर्ट

The leader Hindi: Delhi-NCR में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से जलजमाव हो गया है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक शुक्रवार को भी दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘अच्छा’ श्रेणी में 50 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 78 और गुरुग्राम में भी ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 93 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 26 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके बाद बारिश बंद होने का अनुमान है, हालांकि आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज दिल्ली के जैसा ही रहने का अनुमान है. इससे पहले पिछले 24 घंटो में दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 23.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

अनुमान है कि 28-29 सितंबर के आस-पास मानसून दिल्ली-एनसीआर से वापस जा सकता है. दूसरी तरफ शुक्रवार को बारिश की संभावना के बीच गुरुग्राम, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में कक्षा 8 तक से सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं गुरुग्राम में शुक्रवार को बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को घर से काम कराने की सलाह दी है. इसके साथ ही जलभराव के चलते दिल्ली पुलिस ने एडवायजरी जारी कर कुछ रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी है.

 

ये भी पढ़े:

कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर राहुल गांधी का बयान, बोले-“मैं अपने रुख पर कायम”

https://theleaderhindi.com/rahul-gandhis-statement-about-becoming-congress-president-said-i-stand-by-my-stand/

 

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…