बरेली के मशहूर सुरमा ब्रांड एम हाश्मी के मालिक हसीन हाश्मी का इंतकाल

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से देश का नामवर सुरमा ब्रांड खड़ा करने वाले एम हसीन हाशमी का शुक्रवार (जुमा) को इंतकाल हो गया है. पिछले काफी समय से उनकी तबीयत थोड़ी नासाज चल रही थी. शुक्रवार को हालत ज्यादा बिगड़ गई. और वह दुनिया को अलविदा कह गए. हसीन हाश्मी के रूप में सुरमा जगत ने एक बड़ी हस्ती खो दी है. (Hasin Hashmi Passes Away)

एम हाश्मी सुरमा, जो गांव-देहात कस्बों और रेलवे स्टेशनों पर आसानी से मिल जाता है. उस देश के कोने-कोने में पहुंचाने में हसीन हाश्मी की जी-तोड़ मेहनत का ही नतीजा है.

झुमके के बाद बरेली सुरमा के लिए मशहूर है. सुरमे की पहचान दिलाने में हसीन हाश्मी का ही योगदान है. कम से कम दो पीढ़ियों की आंखों में उनके सुरमे की ठंडक पहुंचती रही है.


इसे भी पढ़ें-UP : आला हजरत के 103वें उर्से रजवी को लेकर मुफ्ती असजद मियां के हवाले से बड़ा ऐलान


 

एम हाश्मी ब्रांड बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. जैसे कि दूसरे दुनिया के दूसरे बड़े मशहूर उत्पादों की है. एक छोटी सी दुकान से शुरू ये सफर देश के मशहूर ब्रांड तक जा पहुंचा. (Hasin Hashmi Passes Away)

मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने हसीन हाश्मी के घर अफसोस जाहिर किया है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा, बिजनेसमैन हाजी शकील कुरैशी समेत शहर की तमाम बड़ी शख्सियतों ने उनकी मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए मगफिरत की दुआ की है. मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी हसीन हाश्मी के इंतकाल पर दुख जताया है.

पैगाम-ए-इंसानियत से जुड़े अहमद अजीज ने भी हसीन हाश्मी के इंतकाल पर अफसोस का इजहार करते हुए, उनकी मगफिरत की दुआ की है.

हसीन हाश्मी के इंतकाल की खबर पर तमाम लोग उनके घर पहुंचकर दुख का इजहार कर रहे हैं. और उनकी मगफिरत की दुआएं की हैं. (Hasin Hashmi Passes Away)

देश के सुरमा जगत में हसीन हाश्मी की पहचान एक कारोबारी के तौर पर रही है. लेकिन साहित्य-अदबी जगत में वह इससे बेहद दिल से जुड़े माने जाते रहे हैं. बरेली शहर में कई बड़े मुशायरों का आयोजन करते रहे हैं. इसलिए देश-दुनिया के तमाम शायरों से उनके अच्छे रिश्ते थे.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…