हल्द्वानी : बनभूलपुरा में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट, डीएम वंदना सिंह ने दिये ये आदेश

द लीडर हिंदी : हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है. आज से बनभूलपुरा में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी जा रही है.लेकिन इंटरनेट बंद रहेगा.वही बाहरी आवाजाही पर अभी पूरी तरह पाबंदी रहेगी.दरअसल छह दिन बाद प्रशासन एक लाख की आबादी को राहत देने जा रहा है.

बृहस्पतिवार से हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. ढील भी अलग-अलग क्षेत्रों में दो घंटे से सात घंटे के लिए दी जाएगी. इस दौरान बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी. वही जानकारी के मुताबीक दुकानें खुलेंगी.प्रशासन दुकानों तक जरूरी सामान पहुंचाएगा लेकिन इंटरनेट पूर्ण रूप से बंद रहेगा.बैनफूलपुरा गुरुवार के हुई हिंसा में तोड़फोड़ आगजनी और फायरिंग में मौत के बाद सात दिन बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया.

बता दें जिलाधिकारी वंदना के द्वारा दिए गए आदेश के मुताबीक मंडी गेट शनिबाजार रोड से पश्चिम दिशा का क्षेत्र, रेलवे बाजार रोड से पश्चिम दिशा का पूरा क्षेत्र, गोलच्छा कंपाउंड स्थित एफसीआई क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक छूट रहेगी. जबकि बनफूलपुरा थाना क्षेत्र के के अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू में 2 घंटे के ढील दी गई है जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगा.

हालात बेकाबू ना हो इसके मद्दे नजर पुलिस तैनात रहेगी दुकानें खुलेंगी इस क्षेत्र रहने वाले लोग क्षेत्र में कहीं भी जा सकते हैं.जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि हालात सामान्य हो रहे हैं परिस्थितियों के अनुसार कर्फ्यू में समय के अनुसार कर्फ्यू में आगे ढील दी जाएगी.वही हल्द्वानी हिंसा के आठवें दिन आज गुरुवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्र में कर्फ़्यू में ढील दी गई है. इस दौरान लोग अपनी जरुरत का सामान ख़रीद सकेंगे.

आपको बता दें कि हल्द्वानी में 8 फ़रवरी को अवैध अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया थी. इस दौरान यहां हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था तो वहीं सौ से ज़्यादा पुलिस व मीडियाकर्मी घायल हो गए थे

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.