#Hajj2021: सऊदी अरब में 52 अवैध हज यात्री गिरफ्तार

0
257

सख्त नियमों का उल्लंघन कर हज करने पहुंचे 52 लोगों को सऊदी अरब सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर 10-10 हजार रियाल का जुर्माना ठोंक गया है।

हज सुरक्षा बल कमान के प्रवक्ता, ब्रिगेडियर-जनरल सामी अल-शुवायरेख के अनुसार, अवैध रूप से हज परमिट बगैर मक्का में प्रवेश करने की कोशिश करते 52 हज यात्रियों को पकड़ा गया। सभी पर तय नियम के हिसाब से 10-10 हजार रियाल का जुर्माना भी उनसे वसूला जाएगा। उन्हाेंने नागरिकों और सल्तनत के रहने वालों से इस साल सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की, जिससे कार्रवाई की चपेट में आने से बच सकें।

अल शुवायरेख ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा बल जिलहिज्जा के 13वें दिन के अंत तक ग्रैंड मस्जिद, सेंट्रल हरम एरिया, मीना, मुजदलिफा और अराफात के पवित्र स्थलों में बिना हज वीजा प्रवेश करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्ती होगी। हज के दरम्यान अपराध दोहराने पर जुर्माना दोगुना हो जाएगा।

यह प्रतिबंध वार्षिक हज शुरू होने से 13 दिन पहले 5 जुलाई से लागू हो चुका है। हज 18 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। सऊदी गृह मंत्रालय से जारी बयान में पहले ही बताया जा चुका है कि सुरक्षा अधिकारी सभी सड़कों, सुरक्षा जांच चौकियों के साथ-साथ ग्रैंड मस्जिद के आसपास की जगहों और गलियारों में जांच करके यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई जारी नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा।

इससे पहले जून में, सऊदी अरब ने घोषणा की थी कि सऊदी नागरिक या यहां रह रहे केवल 60 हजार हजयात्री को ही इस साल हज की अनुमति दी जाएगी। नियमानुसार हज आवेदनों की सूची भी जारी की गई और तत्काल आवेदन अस्वीकृत हैं। कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते इस बार के नियमों में यह सख्ती की गई है। महामारी शुरू होने से पहले हर साल दुनियाभर से लगभग 25 लाख मुसलमान हज और उमरा के लिए आते रहे हैं।


यह भी पढ़ें: #Hajj 2021: सऊदी अरब ने जारी की हज गाइडलाइन, सिर्फ इन मुसलमानों को मिलेगा मौका

यह भी पढ़ें: #Hajj 2021: महिलाएं अब बिना महरम कर सकती हैं हज, सऊदी अरब ने दी मंजूरी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here