मैदान-ए-अरफ़ात में हज कल, मिना में दुनियाभर के आज़मीन

0
15

द लीडर हिंदी: मुक़द्दस हज में अब कुछ घंटों का वक़्त बचा है. दुनियाभर के क़रीब 20 लाख हाजी सऊदी अरब पहुंचे हुए हैं. हज से पहले सभी मिना के अपने-अपने खेमों में हैं. यहां से वो मैदान-ए-अरफ़ात के लिए रवाना होंगे. हज का ख़ुतबा होगा. दुआएं मांगी जाएंगी. शैतान को कंकरी मारने का अरकान भी हाजी अदा करेंगे. उससे पहले आज़मीन के दिल अल्लाह के हुज़ूर में हाज़िर होने के लिए तेज़ी से धड़क रहे हैं. इबादत करके हज को क़बूल कर लेने की अल्लाह से दुआएं मांगी जा रही हैं.https://theleaderhindi.com/manoj-jha-said-on-the-statement-of-sangh-leader-said-do-not-call-234-people-ram-traitors/