नोएडा में दिनदहाड़े जिम ट्रेन की हत्या, गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी 

द लीडर हिंदी : दिल्ली से सटे नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.सेक्टर 104 में दिनदहाड़े एक जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्याकांड उस वक्त हुआ जब भारत में रामलला प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस से पहले पूरे नोएडा की पुलिस अलर्ट मोड पर है.

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने जिम ट्रेनर पर पांच राउंड फायरिंग कर गोलियों से भून दिया और मौके से फरार हो गए. वही घटना के बाद लोग मौके पर जमा हो गए. मृतक जिम ट्रेनर का नाम सूरजभान बताया जा रहा है. दिनदहाड़े इस मर्डर ने पूरे शहर में हड़कंप का माहौल है. इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की चार टीम गठित की गई है.

हमलावरों ने कार के अंदर ही बैठे मृतक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और वहां से फरार हो गए.हालांकि हमलावरों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है.पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 104 हाजीपुर के पास बनी मार्केट का है. जहां सेक्टर 100 के लोटस ब्लू वर्ल्ड सोसाइटी में रहने वाले सूरज मान दोपहर के समय जिम करने के लिए एनीटाइम फिटनेस जिम में आए थे.

murder of gym trainer in noida sector 104 - नोएडा में मॉल के बाहर एयर इंडिया स्टाफ को भून डाला, दिनहदाड़े सड़क पर 9 राउंड फायरिंग से सनसनी, एनसीआर न्यूज

तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश के द्वारा बात करते हुए युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. 22 साल के सूरजभान को पांच गोली लगी हैं. वो एयर इंडिया में क्रू मेंबर भी था. जानकारी के मुताबिक, वो मूल रूप से दिल्ली का निवासी है. सूरजभान शादीशुदा है. उसकी एक चार साल की बेटी भी है.

आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम
वहीं इस वारदात के बाद नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि मृतक जिम से लौट रहा था. जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठा हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. उन्होंने बताया कि मृतक को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.

नोएडा के दादरी इलाके में दिनदहाड़े शख्स की गोली मारकर हत्या; जांच शुरू - इंडिया टुडे

मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही FIR दर्ज कर ली गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए 4 टीमें भी बना दी गई हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…