असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, बीजेपी पर किये तीखे वार

0
40

द लीडर हिंदी : आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष भी अपनी कमर कसे हुए है. पक्ष-विपक्ष लगातार एक दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे है. वही शुक्रवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में अपनी पहली जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला.

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों को जंगल तक सीमित रखना चाहती है और आदिवासियों को शिक्षा और अन्य सुविधाओं से दूर रखना चाहती है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में पहली जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि ‘कांग्रेस ने आदिवासियों को अधिकार दिए और मूल निवासी होने के नाते संसाधनों पर उन्हें पहला अधिकार दिया.

वही जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘हम आपको आदिवासी कहते हैं, इसका मतलब है कि मूल निवासी. भाजपा आपको वनवासी कहती है, मतलब जो लोग जंगलों में रहते हैं. कांग्रेस नेता ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा, आदिवासियों को वनों तक ही सीमित करना चाहती है और उनके बच्चों को स्कूल तथा विश्वविद्यालय जा कर शिक्षा ग्रहण करने, अंग्रेजी सीखने एवं कारोबार करने के अवसरों से वंचित करना चाहती है.

राहुल गांधी ने कहा-जो आपका है, वो आपको लौटाया जाए
असम के द्वीपीय जिले माजुली में राहुल गांधी ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा ‘हम चाहते हैं कि जो आपका है, वो आपको लौटाया जाए. आपका जल, भूमि, वन आपका ही रहना चाहिए. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रही है.

बता दें कि यह यात्रा 6713 किलोमीटर की है, जो 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हुई थी. यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता शुक्रवार सुबह नौका से जोरहाट से माजुली पहुंचे. राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा, महासचिव जयराम रमेश,और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रतत सैकिया सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. बता दें कि माजुली में राहुल गांधी प्रमुख वैष्णव स्थल औनियाती सत्र भी जाएंगे.

जानिए अचानक राहुल गांधी ने क्यो बदला भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रूट
राहुल गांधी की असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुसीबत में फंस गई है. यात्रा के आयोजक के.बी. बायजू पर एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि जोरहाट शहर के अंदर पहले से निर्धारित मार्ग के बजाय भारत जोड़ो न्याय यात्रा दूसरे रास्ते से निकाली गई.

वही एक अधिकारी ने कहा कि इजाजत के मुताबीक, यात्रा को के बी रोड की तरफ से जाने की अनुमति थी, लेकिन इस रास्ते पर बढ़ने के बजाय ये शहर में एक अन्य मार्ग से चली गई, जिससे क्षेत्र में अराजक स्थिति पैदा हो गई