गुजरात में फिर भूपेंद्र ‘राज’, चुने गए विधायक दल के नेता

द लीडर हिंदी : गुजरात में बड़ी जीत के बाद भाजपा के विधायक दल के नेता को चुनने के लिए बैठक हुई. इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा चुनाव समिति के नेता बीएस येदियुरप्पा और गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पटेल समेत नवनिर्वाचित विधायकों ने शिरकत की.

बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद आज ही भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनाएगी. भूपेंद्र पटेल 20 अन्य विधायकों के साथ 12 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन से पहले शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत दर्ज के बाद शनिवार को बीजेपी विधायकों की बैठक हुई. इसमें पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने कहा है कि भाजपा की बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता बनाया गया है. आने वाले 5 साल में भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात का विकास होगा. गुजरात की जनता को बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी.

बैठक के बाद भूपेंद्र पटेल भी मीडिया से बात करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुजरात की जनता का भरोसा एक बार फिर जीता है. हमने जनता से जो वादे किए हैं, उन पर काम शुरू करेंगे.

समान नागरिक संहिता कानून तैयार करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को भाजपा सरकार पूरा करने के लिए तत्पर है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, हर्ष सांघवी, ऋषिकेश पटेल, गुजरात के मुख्य सचेतक पंकज देसाई के साथ भूपेंद्र पटेल शुक्रवार दोपहर 12 बजे इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब 12 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेकर नई सरकार का गठन करेंगे.

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…