रहबर मीट फैक्ट्री में 90 करोड़ का घोटाला, निदेशक कोकब पर मुकदमा

0
326

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली स्थित मोहनपुर ठिरिया की रहबर फ़ूड इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड में बहुत बड़े ग़बन का मामला सामने आया है. 90 करोड़ का घोटाला किया गया है.

मुम्बई के रहने वाले फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक फ़िरोज़ अहमद शेख़ ने अपने ही निदेशक कोकब क़ुरैशी पर धारा 420, 406, 504 और 506 के तहत एफ़आइआर कैंट थाने में दर्ज कराई है.

जो वाशी, नवी मुम्बई का मूल निवासी है और फ़िलहाल बरेली की फ़ाइक़ इन्क्लेव कॉलोनी में क़ब्रिस्तान के पास रह रहा है. एफ़आइआर के मुताबिक़, कोकब क़ुरैशी ने घोटाले को बहुत ही शातिराना ढंग से अंजाम दिया है.

वह फर्ज़ी बिल, फर्ज़ी दस्तख़त के जरिये चमड़ा और फ़्रोजन मीट इत्यादि फैक्ट्री के सह उत्पाद बेचता रहा. सबसे बड़ी घपलेबाज़ी यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा से 60 करोड़ का क़र्ज़ लेने की एवज में बतौर गारंटी स्टोर में जो स्टॉक रखा था, उसे भी ग़ायब कर दिया.

मामला पकड़ में तब आया, जब फैक्ट्री में प्रबंध निदेशक और अन्य शेयर होल्डर को सूचना दिए बग़ैर उत्पादन बंद कर दिया गया. जब सप्लायर और कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक को ऐसा होने की सूचना दी तो उनके होश उड़ गए.

साफ हुआ कि सप्लायर का पेमेंट भी करोड़ों में बक़ाया है. कर्मचारियों का भी पैसा नहीं दिया गया है. जब इस बारे में कोकब से पूछताछ की तो इल्ज़ाम है कि उसने अभद्र व्यवहार करते हुए औरेया से गुंडे बुलाकर जान से मारने की धमकी दी.

यह भी कहा कि तुझसे पहले और भी बहुतों को ठिकाने लगा चुका हूं. तब प्रबंध निदेशक ने फैक्ट्री के निदेशक कोकब क़ुरैशी पर मुक़दमा दर्ज कराया है.

वहीं, फैक्ट्री की इंटरनल जांच प्रबंध निदेशक के वित्तीय सलाहकार मेराज इस्लाम एडवोकेट कर रहे हैं. अब मामला सार्वजनिक होने और मुक़दमा दर्ज होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है.

ज़िले के इस सबसे बड़े प्राइवेट फैक्ट्री घोटाले की तफ़्तीश शुरू हो गई है.