द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत दुनिया का 25% केला उगाता है. बीते साल देश ने 600 करोड़ रुपये से अधिक का केला निर्यात किया है. लेकिन महाराष्ट्र के एक स्पेशल केले के दीवाने दुबई तक में मौजूद हैं और हाल ही में इसकी एक खेप वहां भेजी गई है.
यह भी पढ़े: Corona Alert: तीसरी लहर से पहले ट्रिपल म्यूटेशन वाले तीसरे वेरिएंट Delta+ ने पांव पसारे
महाराष्ट्र का ‘जलगांव केला’
उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि, महाराष्ट्र के स्पेशल ‘जलगांव केला’ की एक खेप को हाल ही में दुबई रवाना किया गया है. महाराष्ट्र के जलगांव जिले के इस केले को GI Tag मिला हुआ है. इस स्पेशल केले की 22 मीट्रिक टन की खेप को दुबई भेजा गया है.
दुबई पहुंचा तलवंडी के किसानों का केला
मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, इस 22 मीट्रिक टन केले को जलगांव के तलवंडी गांव के किसानों से खरीदा गया है. देश की कृषि निर्यात नीति के तहत जलगांव की पहचान केला क्लस्टर के रूप में की गई है.
यह भी पढ़े: UP : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले, राम मंदिर भूमि खरीद में घोटाले का आरोप लगाने वाले ‘रामद्रोही’
इसलिए स्पेशल है ये केला
महाराष्ट्र का ‘जलगांव केला’ अन्य केलों की तुलना में अधिक फाइबर और मिनरल युक्त होता है. इसकी इसी खासियत के चलते इसे वर्ष 2016 में GI टैग दिया गया. ये जीआई टैग जलगांव के निसर्गराज कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ रजिस्टर्ड है.
देश ने बेचा 600 करोड़ से ज्यादा का केला
बीते कुछ सालों में वैश्विक स्तरीय कृषि प्रक्रियाओं को अपनाने के चलते भारत का केला निर्यात तेजी से बढ़ा है. ये वृद्धि मात्रा और मूल्य दोनों के संदर्भ में देखी गई है. वर्ष 2018-19 में देश का कुल केला निर्यात 1.34 लाख टन था और इसका मूल्य 413 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़े: #UEFA EURO 2020: रोनाल्डो ने पल में लगा दी COCACOLA की ‘वाट’, इस हरकत हुआ अरबों का नुकसान
वर्ष 2019-20 में ये बढ़कर 1.95 लाख टन हो गया और इसका मूल्य 660 करोड़ रुपये रहा. बीते साल 2020-21 में कोरोना महामारी और उसके चलते लगे प्रतिबंधों के बावजूद देश का केला निर्यात अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच 1.91 लाख टन रहा और इसका मूल्य 619 करोड़ रुपये है.
दुनिया का 25% केला भारत में
भारत दुनिया के प्रमुख केला उत्पादक देशों में से एक है. ये दुनिया का 25% केला उगाता है. आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्य देश के कुल केला उत्पादन का लगभग 70% उत्पादन करते हैं.
यह भी पढ़े: फेक न्यूज का प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटने का सीएम योगी ने दिया निर्देश
क्या होता है जीआई टैग
जीआई टैग से आशय Geographical Indication से है. ये टैग क्षेत्र के विशेष के उत्पादों को दिया जाता है जो उसकी विशेष भौगोलिक पहचान सुनिश्चित करते हैं. जैसे जलगांव केला, दार्जिलिंग चाय, चंदेरी साड़ी, सोलापुर की चादर, मैसूर सिल्क, भागलपुरी सिल्क और बीकानेरी भुजिया को जीआई टैग मिला हुआ है और ये नाम इन उत्पादों की विशेष पहचान जाहिर करते हैं.
यह भी पढ़े: यूपी में टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, टीईटी का प्रमाणपत्र अब आजीवन मान्य