द लीडर हिंदी, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद वीडियो विवाद को लेकर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. पुलिस ने अब समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दूसरी लहर का कहर, अर्थव्यवस्था पर 2 लाख करोड़ का असर
आरोप है कि, सपा नेता ने पीड़ित अब्दुल समद से झूठा बयान दिलवाया, साथ ही जय श्री राम-वंदे मातरम की फर्जी कहानी गढ़ फेसबुक लाइव किया.
सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता फरार हो गए हैं और पुलिस को उनकी तलाश है. इस बीच उम्मेद पहलवान की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ तस्वीर भी सामने आई है.
यह भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो मायावती का अखिलेश पर तंज ,कहा- सपा मुखिया को अब अपने स्थानीय नेताओं पर नहीं रहा भरोसा
पीड़ित बुजुर्ग के साथ किया था फेसबुक लाइव
लोनी बॉर्डर पुलिस ने इस मामले में अब सपा के लोकल नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये वही उम्मेद पहलवान है जिसने 7 जून यानी जिस दिन एफआईआर दर्ज हुई उसी दिन पीड़ित बुजुर्ग को अपने बगल में बिठाकर उसके साथ फेसबुक लाइव किया था.
जबरन उगाही की एफआईआर दर्ज करवाई
साथ ही, इसी लोकल नेता के कहने पर इंतजार ने आरोपी प्रवेश गुर्जर के खिलाफ जबरन उगाही की एफआईआर दर्ज करवाई थी. इंतजार की तलाश पुलिस वीडियो को वायरल करने के आरोप में भी कर रही है.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग : नताशा, आसिफ और देवंगाना कलिता ने तत्काल रिहाई के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई अर्जी
गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर दर्ज की है FIR
गौरतलब है कि, इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने एक और FIR दर्ज की है. जिमसें ट्विटर इंडिया समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये वो लोग हैं जिन्होंने वीडियो की सत्यता जाने बिना ही वीडियो को ट्वीट कर दिया और एक साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की.
अब्दुल समद को एक ऑटो में किडनैप किया गया
अब्दुल समद ने सबसे पहले पुलिस स्टेशन में अपने हाथ से लिखकर जो शिकायत की कॉपी दी उसमें साफ तौर पर लिखा है कि, अब्दुल समद को एक ऑटो में किडनैप किया गया था.
स्वरा भास्कर समेत अन्य के खिलाफ शिकायत
बता दें कि, ये मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली के तिलक नगर थाने में भी इससे जुड़ी एक शिकायत दर्ज कराई गई है. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के हेड मनीष समेत अन्य लोगों के खिलाफ भड़काऊ ट्वीट करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि, पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है.
यह भी पढ़े: UP : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले, राम मंदिर भूमि खरीद में घोटाले का आरोप लगाने वाले ‘रामद्रोही’
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में दावा किया गया कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए. इसके अलावा उसकी दाढ़ी भी काट ली गई. हालांकि मामले की जांच के बाद वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली.