स्पेन की जेल में मिला एंटीवायरस के फाउंडर McAfee का शव, सुसाइड का शक

0
214

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | मैकेफी के फाउंडर जॉन मैकेफी स्पेन के जेल में मृत पाए गए हैं. वह स्पेन की जेल में कैद की सजा भुगत रहे थे. उनके मृत्यु की जानकारी जेल के एक अधिकारी ने दी.

उनके ऊपर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है. उनकी मृत्यु के कुछ ही देर पहले कोर्ट ने अमेरिका में प्रत्यर्पण की मंजूरी दी थी. मैकेफी टैक्स चोरी मामले में वहां भी वांटेड हैं.

यह भी पढ़े – #UPBoardResult: यूपी 10वीं-12वीं के परिणाम जुलाई में जारी हो सकते हैं

जॉन मैकेफी ने जेल में कर ली आत्महत्या

जेल के एक अधिकारी ने कहा, ”75 वर्षीय मैकेफी ने जेल में आत्महत्या कर ली है.” बता दें कि साल 2014 और 2018 के बीच मैकेफी पर जानबूझकर टैक्स रिटर्न न दाखिल करने का आरोप लगा चुका है.

बार्सिलोना एयरपोर्ट पर किया गया था गिरफ्तार

मैकेफी को बार्सिलोना एयरपोर्ट से साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था. मैकेफी ब्रिटिश पासपोर्ट के साथ बार्सिलोना एयरपोर्ट पर इस्तांबुल के लिए जा रहे थे.

जिसके बाद मैकेफी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़े – भाजपा सांसद की बहू अगवा ,बेटे पर पत्नी के अपहरण का आरोप

वकील ने बताया था ‘निराश’ हो गए थे

जॉन मैकेफी के वकील जेवियर विलाब्ला ने एक न्यूज एंजेंसी को बताया कि जेल में नौ महीने कैद रहने के कारण वह ‘निराश’ हो गए थे. बता दें कि उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था.

जॉन मैकेफी ने बनाया था पहला कमर्शियल एंटी-वायरस

जॉन मैकेफी ने दुनिया का पहला कमर्शियल एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर ‘मैकेफी’ का निर्माण किया था. जॉन ने 2011 में अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल को बेच दी थी. हालांकि, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम अब भी उन्हीं के नाम से चलता है.

यह भी पढ़े – अब्बा- शबाना आज़मी की यह कहानी हर बेटी और पिता को सुनना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here