
द लीडर हिंदी : खबर सरहद पार पाकिस्तान से आ रही है. जहां पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाओं पर पक्की मोहर लगाते हुए तीसरी शादी कर ली है. और ये खबर को खुद शोएब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. बतादें कि शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह की पुष्टि की. शोएब और सना ने एक समारोह के दौरान निकाह किया.
जी हां भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की खबरें अभी थमी भी नहीं थीं कि शोएब मलिक की तीसरी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उन्होंने अचानक ही पाक एक्ट्रेस सना जावेद से शादी करके सबको हैरान कर दिया. शोएब ने अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए सना जावेद संग शादी की दो तस्वीरें शेयर कीं. मलिक ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए एक दुआ लिखी, जिसका हिंदी अनुवाद होता है, “हमने आपको जोड़ों में बनाया.” हालांकि उन्होंने इसका अंग्रेजी अनुवाद भी लिखा था.
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब लगातार शोएब और सानिया के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही थीं.वही पाकिस्तान की कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि दोनों तलाक ले चुके हैं, लेकिन खुद सानिया और शोएब ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की. बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी.
जानते है कौन हैं सना जावेद?
पाकिस्तान की मशहूर-ओ-मारूफ़ अभिनेत्रियों की लिस्ट में सना का नाम है. बता दें कि सना जावेद एक तलाकशुदा हैं. सना ने 2020 में उमैर जसवाल से निकाह किया था.हालांकि की ये निकाह ज्यादा चला नहीं. जल्द ही दोनों अलग हो गए थे. बाद में अपने-अपने अकाउंट से इन दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं. फिर दोनों के बीच तलाक की बात सामने आई थी. वही 28 साल की सना पाकिस्तान के कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.
लगातार शोएब और सना के डेट की खबरें आ रही थीं
बता दें कि लगातार शोएब और सना के बीच डेटिंग की खबरें काफी पहले से सामने आ रही थीं.वही शोएब ने हाल ही में सना को उनके जन्मदिन पर विश भी किया था. शोएब ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे बडी! इसके साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सना के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस बीच सना अपने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है.
हालांकि, अब सानिया को छोड़ शोएब ने एक और शादी कर ली है. दोनों के तलाक की अफवाहें जरूर उड़ी थीं, लेकिन अब तक दोनों के अलग होने की पुष्टि नहीं हो सकी है. ऐसे में ये बात तो साफ हो गई कि जो इल्जाम सानिया ने लगाए थे वो कही हद तक सही साबित हुए. मीडिया रिपोर्ट्स में यह बातें भी सामने आई हैं कि शोएब और सानिया दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों का एक बेटा इजहान भी है.
पहले सानिया ने दिए थे संकेत
दरअसल, बुधवार को सानिया ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था, जिसने उनके और मलिक के बीच तलाक की खबरों को तूल दिया था. सानिया ने लिखा था- ‘शादी कठिन है, तलाक कठिन है, अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है, फिट रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें.
कर्ज में डूबना कठिन है, आर्थिक रूप से ठीक रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें. किसी से बात करना कठिन है, बात न करना कठिन है, अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी, लेकिन हम अपना कठिन चुन सकते हैं’. सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो कोट शेयर किया है, उसमें लिखा है- बुद्धिमानी से चुनें.सानिया के इस पोस्ट ने बहुत कुछ साबित कर दिया. या ये कहे शोएब की शादी की खबर सानिया ने अपने लफ्ज़ों में बयां कर दी.
ट्विटर पर लोगों की जमावड़ा
शोएब मलिक की शादी की खबर सुनते ही ट्विटर पर लोगों की जमावड़ा लग गया है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई सानिया मिर्जा को लेकर कह रहा है कि ‘हमने तो पहले ही मना किया था और अब देखो, शोएब ने एक और शादी कर ली’