शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेशी मेहमान, भारत आने का सिलसिला जारी

द लीडर हिंदी: एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों के भारत आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.शनिवार को ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना और रविवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार भारत पहुंचे. उनके ठीक बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ भी दिल्ली आ गए हैं.इसके साथ ही भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भारत पहुंचे हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी. रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं.” “पीएम दाशो की इस यात्रा से भारत और भूटान के संबंध और ज्यादा मज़बूत होंगे.

मिली जानकारी के मुताबीक श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे हैं. इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू पहले ही भारत पहुंच चुके हैं.

नरेंद्र मोदी रविवार शाम सात बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.भारत में हुए 18वें लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन को 293 सीटों पर जीत हासिल हुई है.https://theleaderhindi.com/narendra-modis-coronation-today-63-ministers-can-take-oath-in-the-cabinet/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.