कोहरा बना जान का दुश्मन, लखनऊ के बाद नोएडा में भीषण सड़क हादसा

द लीडर हिंदी : इन दिनों कड़ाके की ठंड लोगों का सिरदर्द बनीं है. कही कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है. तो कही कोई अपनी जान गंवा रहा है. बता दें दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर ठंड देखने को मिल रही है. इस ठंड के बीच कोहरे ने भी आफत मचाई हुई है.

घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसकी वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें देर रात नोएडा के जेवर थानाक्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर घने कोहरे के कारण कैंटर गाडी में पीछे से बस टकरा गई. बस में अन्य दो कार पीछे से टकरा गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौकेे पर मौत हो गई. मृतक की पहचान सत्य प्रकाश पुत्र कमलेश कुमार ग्राम कोयला सरैया जिला इटावा के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची.

जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उनको उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिेए भेज दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.बता दें ये पहला हादसा नहीं है. कोहरे के चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते है.

जाने कितने लोग हादसे में अपनी जान गंवा देते है. ऐसा ही एक हादसा यूपी की राजधानी लखनऊ में हुआ था. बतादें लखनऊ में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के चलते गोसाईंगंज में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर में प्राइवेट बस जा घुसी.हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई

जबकि सवार 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी लोगों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला. हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस में पीछे आ रहे तीन ट्रक और एक कार भी टकरा गई मगर गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.