गुजरात में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात : अब तक 61 लोगों समेत 272 मवेशियों की मौत, स्कूल कॉलेज बंद

0
198

द लीडर। देश के कई राज्यों में इन दिनों कुदरत अपना कहर बरपा रही है। पहले अमरनाथ में बादल फटने से कई जिंदगियां खत्म हो गई तो वहीं अब गुजरात में भारी बारिश के कहर से अब तक 61 लोगों समेत 272 मवेशियों की मौत हो चुकी हैं। सबसे बुरे हालात अहमदाबाद के हैं जहां सड़कों से लेकर घरों के अंदर तक पानी भरा है।

भारी बारिश का कहर, वलसाड में सब डूबा

भारी बारिश का कहर गुजरात के दूसरे इलाकों पर भी टूटा है और वलसाड में सब कुछ डूब गया है। वहीं अहमदाबाद में भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। सड़कों पर 3-4 फीट पानी भरा हुआ है। अहमदाबाद में 3 घंटे में करीब 10 सेंटीमीटर बारिश हुई है। गुजरात के हाल को देखते हुए वहां आज स्कूल-कॉलेज बंद किए गए।


यह भी पढ़ें: SC ने अवमानना मामले में दोषी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को सुनाई 4 महीने की सजा, 2000 का लगा जुर्माना

 

पीएम मोदी ने ली स्थिति की जानकारी

सड़कों पर इतना पानी है कि, गाड़ियां पानी में डूब गई है। जिस तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं उससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद हालात कितने खराब हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर राज्य में बारिश से पैदा हुई स्थिति के बारे में जानकारी ली।

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का जमकर कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते गुजरात, महाराष्ट्र, असम समेत कई राज्यों में तबाही का मंजर है। असम में बाढ़ ने तो सैकड़ों जिंदगी लील ली है। गुजरात में भारी बारिश की धार में कई सड़कें और पुल बह गए। कई राज्यों में लोग बेघर हो गए। कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं तो कई खतरे के निशान के करीब हैं।

इन शहरों में बारिश का अलर्ट

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा मध्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर,केरल, मराठवाड़ा, दक्षिणपूर्व राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है।

दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में नदियां खतरनाक स्तर को पार कर चुकी हैं। इस कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। गुजरात राज्य के 6 जिले बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, गुजरात में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक कुल 61 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बीते तीन से बने हालात को देखते हुए राजधानी अहमदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

तेज बारिश से गुजरात में बाढ़ जैसे हालात

गुजरात में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। अहमदाबाद में कई अंडरपास डूब गए हैं और गाड़ियां फंस गई हैं। गुजरात में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर काम कर रही हैं। विस्थापितों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।


यह भी पढ़ें:  Cloud Burst : अमरनाथ से हिमाचल प्रदेश तक बादल फटने से कई जिंदगियां दफन, रामनगर में पर्यटकों की कार बही, 9 की मौत