जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान जारी, जानिए पीएम मोदी और राहुल गांधी क्या बोले ?

द लीडर हिंदी: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बुधवार सुबह शुरू हुआ. जिसमें लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है.पहले चरण के मतदान में राज्य की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें 16 सीटें कश्मीर की और आठ सीटें जम्मू की हैं.बतादें केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद और पिछले 10 सालों में जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है. केंद्र ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया था.

अधिकारियों के मुताबीक, मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे में 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.इस मौके पर उन्होंने बताया कि मतदाता खासतौर से महिलाएं और बुजुर्ग सुबह-सुबह मतदान केंद्रों के बाहर खड़े दिखायी दिए. सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही कई केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गयीं. मतदान में तेजी आयी और धूप खिलने के साथ ही पहले घंटे के बाद कतारें और लंबी हो गयीं.

वही मतदाताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को लंबे समय के बाद अपनी विधानसभा के सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है और वे इस मौके का लाभ उठा रहे हैं.वही घाटी चुनाव को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “जम्मू कश्मीर में पहल चरण का चुनाव शुरू हो गया है. मेरी अपील है कि जिन भी विधानसभाओं में आज वोटिंग होनी है, वहां पर लोग बड़ी संख्या में इसमें हिस्सा लें और लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं.

मैं पहले और नौजवान वोटर्स से अपील करता हूं कि वे ज़रूर मतदान करें.”वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लिखा, “देश के इतिहास में पहली बार पूर्ण राज्य के दर्जे को छीन कर केंद्र शासित बनाया गया है. ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान. ‘इंडिया गठबंधन’ को दिया गया आपका एक-एक वोट आपके अधिकार को वापस लौटाएगा.

“गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहाँ के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो.

”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि राज्य की 24 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग में मेरी सभी से अपील है कि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करें. आपका हर एक वोट आपके भविष्य को ताक़त देगा. मेरी फ़र्स्ट टाइम वोटर से अपील है कि वे इस अहम चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लें.

 

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…