द लीडर हिंदी : ईडी और केजरीवाल का समन-समन खेल लगातार जारी है.केजरीवाल जहां ईडी द्वारा भेजे गए समन को नजर अंदाज कर रहे है .वही फिर शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 9वां समन जारी किया है. बता दें केजरीवाल को शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी थी. इसके दूसरे ही दिन जांच एजेंसी ने एक और समन भेज दिया. ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है.वही आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बताया कि केजरीवाल को दो समन भेजे गए हैं, एक समन शराब नीति से जुड़ा हुआ है, वहीं दूसरा दिल्ली जलबोर्ड से जुड़ा है.
उन्होंने बताया कि ये समन कल शाम ही भेजे गए थे.जानकारी के मुतबीक प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को नया समन जारी कर उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.आपको बता दें आम आदमी पार्टी के 55 वर्षीय राष्ट्रीय संयोजक को मध्य दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.वही जवाब में मुख्यमंत्री ने इन समन को अवैध बताते हुए हर बार पेश होने से इनकार किया है. दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में पिछले आठ समन में से छह की अवहेलना करने के लिए एजेंसी की तरफ से दायर दो शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी.
कल केजरीवाल को मिली थी राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत
आपको बता दें कल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था. और केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिली थी. लेकिन फिर एक बार ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ 9वां समन जारी कर दिया. बता दें ED शराब नीति मामले में पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन भेज चुकी है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने इन समन को गैर संवैधानिक बताया और केजरीवाल एक भी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए. ईडी समन की अनदेखी को लेकर अदालत में दो बार याचिकाएं भी दायर कर चुकी है.कल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल पेश भी हुए, जहां अदालत ने उन्हें नियमित पेशी से राहत देते हुए जमानत दे दी. इसके अगले ही दिन ईडी ने फिर केजरीवाल को समन भेज दिया है.
आतिशी- केजरीवाल को जेल भेजना चाहती है बीजेपी
बता दें लगातार केजरीवाल ईडी के समन ने बचने की कोशिश कर रहे है. उन्हें संदेह है कि उनकी गिरफ्तारी होगी. ED के समन भेजने के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ये मामला कोर्ट में है. अब इस मामले में कानूनी बहस शुरू होगी कि केजरीवाल को भेजे गए समन संवैधानिक हैं या गैर कानूनी। कल अदालत ने केजरीवाल को जमानत देकर बीजेपी वालों का मुंह बंद कर दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ये चाहते हैं कि कैसे भी केजरीवाल को चुनाव कैंपेन नहीं करने दिया जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले केजरीवाल को जेल में भेजना चाहती है.
सब गोलमाल है.
आतिशी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अदालत के फैसले का भी इंतजार नहीं कर सकती. कल अदालत ने केजरीवाल को जनामत दी, लेकिन शाम तक केजरीवाल को दो नए समन भेज दिए. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स मोदी के गुंडे बनकर रह गए हैं. मोदी अपने गुंडों के माध्यम से चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.इसके साथ ही उन्होंने कहा ED-CBI मोदी सरकार के गुंडे है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/here-lok-sabha-elections-were-announced-there-azam-khan-got-punished-again/