डूंगरपुर केस: इधर हुआ लोकसभा चुनाव का एलान…उधर आज़म ख़ान को फिर मिली सज़ा

0
35

द लीडर हिंदी : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को चुनाव से पहले एक और सज़ा मिली है. हालांकि यह महज़ इत्तेफ़ाक़ है कि इधर लोकसभा चुनाव का एलान हो रहा था और रामपुर की MPMLA स्पेशल कोर्ट में समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता मुहम्मद आज़म ख़ान को एक और मामले में दोषी मान लिया गया. उन समेत चार लोगों को सज़ा का एलान कल सोमवार को होगा. यह रामपुर मामला पुलिस लाइंस के पास डूंगरपुर की कॉलोनी से जुड़ा है, जहां सपा के सत्ता में रहते आसरा आवास बनाए गए थे.

इल्ज़ाम था कि उसके लिए कुछ मकान तोड़े गए थे. उन्हीं की तरफ से सत्ता परिवर्तन के बाद मुक़दमा दर्ज कराया गया था. इसमें आज़म ख़ान समेत 7 लोग नामज़द किए गए थे. कोर्ट ने पूर्व सांसद आज़म ख़ान, रामपुर के पूर्व सीओ आले हसन ख़ान, रामपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अज़हर ख़ान और बरेली के ठेकेदार बरकत अली पर दोेष सिद्ध पाया है. सज़ा कितनी होगी, अदालत 18 मार्च को सुनाएगी. तीन लोग जिबरान, फ़रहान और ओमेंद्र चौधरी को बरी कर दिया गया है. इससे पहले आज़म ख़ान को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त में सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट लाया गया. इसी तरह अज़हर ख़ान मुरादाबाद जेल से लाए गए.

आले हसन ख़ान ज़मानत पर थे, उन्हें जेल भेज दिया गया है. इसी कॉलोनी से जुड़े एक मामले में आज़म ख़ान को पिछले दिन बरी भी किया गया था. फ़ैसले के दौरान जजी परिसर और बाहर तक सुरक्षा इंतज़ाम बेहद कड़े रखे गए थे. इसलिए भी क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ भी रामपुर आए हुए थे. उन्होंने स्टेडियम में तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है.चार लोगों को डूंगरपुर मामले में दोषी करार दिया गया है.ये भी कह सकते है उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपने सियासी रसूख की वजह से कभी सुर्खियों में रहने वाले आजम खान के सितारे इनदिनों गर्दिश में चल रहे है. उनके खिलाफ कोर्ट एक के बाद एक कई केसेज में फैसले सुना चुकी है. अब इसी कड़ी में चर्चित डूंगरपुर मामला भी उनके और साथ चार लोगों के साथ जुड गया है.