बच्चों को जल्द लगेगा टीका, कंपनी ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे धीमी होती जा रही है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जायडस कैडिला की डीएनए वैक्‍सीन (Zydus Cadila Corona Vaccine) का बच्चों पर जल्द ट्रायल शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े: जानिए कोरोना से ठीक हुए मरीजों में शुगर समेत किन 11 बीमारियों से हो रही है परेशानी

कंपनी ने DGCI से मांगी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

यानि की अब जल्द ही 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी. फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (DGCI) से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है.

वैक्सीन के तीनों चरणों का ट्रायल पूरा हुआ

गौरतलब है कि, जायडस कैडिला वैक्सीन के तीनों चरणों का ट्रायल पूरा हो चुका है. जिसके बाद जायडस कैडिला ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के सामने अपनी डीएनए वैक्सीन जाइकोव-डी (Zycov-D) के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की मांग की है.

यह भी पढ़े:  गुजरात में ‘आप’ नेताओं पर हमलों को लेकर जानिए क्या बोले CM केजरीवाल

ऐसे में अगर डीसीजीआई (DGCI) की ओर से जायडस कैडिला वैक्सीन की अर्जी मंजूर कर ली जाती है तो बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है.

जायडस कैडिला की वैक्सीन अन्य वैक्सीनों से पूरी तरह अलग

बता दें, जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन अन्य वैक्सीनों से पूरी तरह अलग है. सबसे पहले तो यह जान लें कि, जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन एक डीएनए वैक्सीन है. इसके अलावा अन्य वैक्सीनों की अपेक्षा जायडस के वैक्सीन की दो नहीं, तीन डोज लगाई जाएंगी.

तीसरी लहर को लेकर सरकारें अलर्ट

गौरतलब है कि, देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए, अभी से केन्द्र और राज्य की सरकारें तैयारी में जुटी हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की तीसरी सहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है.

यह भी पढ़े:  बेरोजगार युवाओं को लेकर मायावती की सरकार को सलाह- कांग्रेस के नक्शेकदम पर न चले भाजपा

ऐसे में बच्चों के लिए खास एहतियात बरतने की तैयारी की जा रही है. कंपनी ने योजना बनाई है कि सबकुछ ठीक रहा तो एक साल में 120 मिलियन खुराक बनाया जाएगी.

indra yadav

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

Delhi Earthquake: सुबह-सुबह अचानक कांपी धरती तो घरों से बाहर निकले लोग, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए है। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए। लोग बिस्तर से उठे ही थे की इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों का कहना था…