सूरत के आयुष अस्पताल में लगी आग, ICU में एडमिट 4 मरीज़ो की मौत

0
177

सूरत | गुजरात के सूरत के आयुष हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगी आग में चार मरीजों की मौत हो गई है. सूरत नगर निगम के मेडिकल अफसर डॉ. आशीष नाइक ने कहा कि आयुष हॉस्पिटल में देर रात आग लग गई थी, यहां कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था, आग के बाद मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया और इनमें से चार मरीजों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक आग रविवार रात करीब 11.40 बजे लगी थी, जिसके बाद आईसीयू में भर्ती सोलह मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 16 गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस के मरीजों की जान बचा ली गई है. जिनमें से 5 को अस्पताल के स्टाफ ने सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया था वहीं बाकी 11 को फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने शिफ्ट किया है. फिलहाल आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, लेकिन अधिकारी के मुताबिक आग एयर कंडीशनर में विस्फोट के बाद लगी है या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

अस्‍पताल में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया. पारीक ने बताया कि अग्निशमन दल द्वारा बाहर निकाले गए 11 मरीजों में से पांच को नगर निगम के एसएमआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया, चार को संजीवनी अस्पताल और शेष दो को आयूष अस्पताल की दूसरी मंजिलों पर ले जाया गया.

सूरत नगर निगम के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने कहा था कि इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित अस्पताल के आईसीयू में 16 मरीज़ थे, जहां आग लगी थी. अग्निशमन विभाग की टीम ने 11 रोगियों को बचाया और बाकी पांचों को आग लगने से पहले अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया था.

आधे घंटे में आग पर पाया गया काबू

जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड ने जिन 11 मरीजों की जान बचाई है उनमें से पांच मरीजों को एसएमआईएमईआर में भर्ती कराया गया है. वहीं चार मरीजों को संजीवनी अस्पताल ले जाया गया जबकि बाकी दो मरीजों को आयुष अस्पताल की अन्य मंजिलों में भर्ती किया गया है. वहीं अधिकारी बचे पांच मरीज जिनको अस्पताल के कर्मचारियों ने बचाया था उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारी की माने तो आग लगने के बाद इस पर आधे घंटे के अंदर काबू पा लिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here