वित्त मंत्री ने पेश किया अंतरिम बजट, जानिए किन बातों का किया जिक्र

द लीडर हिंदी: आज 2024 का अंतरिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया. बता दें गुरुवार, एक फरवरी को मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया.इस दौरान सीतारमण ने करीब 58 मिनट लंबा भाषण दिया. बता दें यह अंतरिम बजट है, क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं. नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है.और वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यकाल का यह छठा बजट है.

ये बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है. इस दौरान सीतारमण कहा कि 10 साल में अर्थव्यवस्था में काफी विकास हुआ है.फरवरी महीने की 1 तारीख पर पेश हुए बजट पर वित्त मंत्री ने कहा, ‘हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया.हालांकि, अंतरिम बजट 4 सेक्‍टर्स पर फोकस रहा. गरीब, महिलाएं, युवा और अन्‍नदाता (किसान) है.

बता दें टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा किसान सम्मान निधि में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश क‍िए जा रहे इस बजट में किसानों, महिलाओं के लिए कुछ ऐलान किए गए हैं. डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

मध्यम वर्ग की उम्मीदें हुई धाराशायी
टैक्स छूट के अरमां धरे रह गए. बता दें वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग की उम्मीदों को धाराशायी कर दिया. वित्त मंत्री ने परंपरा का बहाना देते हुए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.इसके अलावा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया.

महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों पर ध्यान
वही वित्त मंत्री ने पीएम मोदी के चार स्तंभों पर काफी ध्यान दिया. जिसका पीएम अक्सर जिक्र करते है जिसमें महिला, किसान, युवा और गरीब है.इन के लिए योजनाओं की काफी चर्चा की है.निर्मला ने अपने भाषण में इन चार का काफी जिक्र किया. चुनाव से पहले सरकार किसानों के लिए कई योजनाओं का भी जिक्र किया.

इनकम टैक्स स्लैब भी निराश रहा
टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं इस पर भी निर्मला ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं. टैक्स स्लैब में भी फिलहाल कोई बदलाव नहीं. निर्मला ने कहा कि परंपरा के मुताबिक टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं.आयात शुल्क में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

रिटर्न फाइल करने वाले 2.4 गुना बढ़े
सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम के लिए टैक्स सीमा 7 लाख तक बढ़ाया था. रिटर्न फाइल करने वाले 2.4 गुना बढ़े हैं. हमारा लक्ष्य टैक्स रिटर्न करने वालों की संख्या बढ़ाने की है. अभी टैक्स रिटर्न भरने वालों को जल्दी से उनका रिफंड वापस मिल रहा है.

पूर्ण बजट जुलाई में पेश करेंगे
इस दौरान निर्मला ने कहा कि जुलाई के पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत का पूरा नजरिया रखेगी.अपने अनुमान को रिवाइज करेंगे. 2023-24 के अनुमान को रिवाइज करेंगे. 2023-24 में कुल व्यय का संशोधित अनुमान 44.90 लाख करोड़ रुपये का है. 2023-24 में 30.03 लाख करड़ की राजस्व प्राप्ति की उम्मीद. वित्तीय घाटा जीडीपी का 5.8 फीसदी का अनुमान.

मेट्रो और नमो भारत का जिक्र
सीतारमण ने मेट्रो और नमो भारत का जिक्र. मेट्रो और नमो भारत का विस्तार किया जाएगा. बड़े शहरों में इसका विस्तार किया जा रहा है. निर्मला ने कहा कि यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार और यात्री सुरक्षा एवं यात्रा की रफ्तार बढ़ेगी.

देश में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी
देश में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है. टियर टू और टियर थ्री शहरों में एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है. उड़ान योजना के जरिए.517 नए रूट्स के जरिए 1.3 करोड़ यात्री इसमें शामिल हुए हैं. भारतीय विमान कंपनियों ने 1000 नए एयरक्राफ्ट्स का ऑर्डर किया है

प्रधानमंत्री आवास योजना का खास ख्याल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में पीएम आवास योजना का खास जिक्र किया. उन्होंने बताया कि अगले 5 साल में 2 करोड़ नए घर भी बनेंगे

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…