सोरेन की गिरफ्तारी पर भड़की कांग्रेस, कहा- बीजेपी की विपक्ष मिटाओ सेल बन चुकी ED, CBI, IT

0
46

द लीडर हिंदी: हेमंत सोरेन की देर रात गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गुस्सा निकाला.खरगे मल्लिकार्जुन ने हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि ईडी का इस्तेमाल करके सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर करना संघवाद की धज्जियां उड़ाना है.खरगे ने सोरेन के त्यागपत्र देने को संघवाद की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीेजेपी की वाशिंग मशीन में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है. राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर जमकर बरसें.

राहुल गांधी ने कहा कि खुद भ्रष्टाचार में डूबी मौजूदा सरकार सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है, राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह बीजेपी की विपक्ष मिटाओ सेल बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.

बता दें भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर कांग्रेस महकमें में काफी भूचाल आया हुआ है. बीजेपी सरकार लगातार विपक्ष को ईडी द्वारा पूछताछ के लिये समन जारी कर रही है. जिसको लेकर राजनीतिक जगत की फिजाए काफी गरम दिख रही है.

इस पर  राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी अब इनकी साथी हो गई है. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता इसका जवाब देगी. बता दें कि भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में ईडी ने सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया.इस दौरान सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब उन्हें गुरुवार (1 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा

प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता इसका जवाब देगी. बता दें कि भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में ईडी ने सात घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया.

इस दौरान सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब उन्हें गुरुवार (1 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा