बरेली में गन्ने से भरी ट्रॉली के नीचे सो रहा था किसान, किसी ने अचानक चला दी ट्रैक्टर ट्रॉली, मौत

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली के बहेड़ी केसर शुगर मिल के पास आज 27 फरवरी मंगलवार तड़के 4 बजे गन्ने से भरी ट्रॉली से कुचलकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बहेड़ी स्थित केसर शुगर मिल के पास गन्ने की तौल कराने को गन्ने से भरे वाहनों ट्रैक्टर ट्रॉली आदि की लाइन लगी हुई थी. वही गन्ने की तौल कराने के इंतजार में गन्ने से भरी ट्रॉली के नीचे किसान सो रहा था.तभी किसी ने ट्रॉली चला दी जिसके बाद उसकी कुचलकर मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम खिरनी निवासी 22 साल के जीतू सिंह पुत्र मैकू लाल गन्ने की तौल में समय लगने के चलते ट्रॉली के नीचे सो गया था.तभी इसी बीच तड़के 4 बजे अचानक किसी ने ट्रैक्टर ट्रॉली को चला दिया. जिससे ट्रॉली के नीचे सो रहे जीतू सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.और मामले की जांच में जुट गई. उधर मौत की खबर सुनते जीतू सिंह की परिवार में कोहराम मच गया है.

https://theleaderhindi.com/horrific-road-accident-in-ballia-uttar-pradesh-collision-between-pickup-and-two-cars-six-dead/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

बरेली के काली मंदिर में किसने किया बाबा का ख़ौफ़नाक क़त्ल

बरेली में बाबा का मर्डर यूपी के ज़िला बरेली में एक बेहद सनसनीख़ेज़ वारदात हुई है. फरीदपुर में मिलक पचौमी स्थित काली माता के मंदिर में बाबा को ख़ौफ़नाक तरीक़े…