बंगाल में भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करने पहुंचे किसान नेता, नंदीग्राम में रैली

द लीडर : पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम जो पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी और भाजपा के बीच सियासी अखाड़े का केंद्र बना है. उसमें किसान नेताओं की भी एंट्री हो गई है. शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता नंदीग्राम में रैली निकाल रहे हैं, इसमें राकेश टिकैत, बलवीर सिंह राजेवाल जैसे बड़े किसान नेता शामिल हैं. नंदीग्राम की सड़कों पर एक नारा गूंज रहा है-लड़ेंगे, जीतेंगे. (Farmer Leaders Bngal Campaign Bjp)

किसान नेताओं ने साफ किया है कि वे किसी राजनीतिक दल के लिए वोट नहीं मांगेंगे. बल्कि जनता से ये अपील करने आए हैं कि भाजपा को वोट न दें. राकेश टिकैत ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया है. ये कहते हुए कि विपक्ष ने किसान आंदोलन को उतनी ताकत के साथ समर्थन नहीं दिया, जितना उसे देना चाहिए था.

 

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब 108 दिनों से किसान अांदोलन जारी है. सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान डेरा डाले हुए हैं. वे तीनों कृषि कानूनों को रद किए जाने की मांग उठाए हैं.


इसे भी पढ़ें : किसान आंदोलन : क्या किसान समाज बदलने या क्रांति करने के लिए लड़ रहे हैं?


 

दूसरी तरफ बजट सत्र से ही सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वो इन कानूनों के मुद्​दे पर बैकफुट पर नहीं आने वाली. यही वजह है कि सरकार और किसानों के बीच शुरुआत में बातचीत का जो सिलसिला चल रहा था. 11 दौर की बैठक के बाद वो ठप पड़ा है.

सरकार के अड़ियल रुख को देखते हुए किसान नेताओं ने बंगाल में भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया था. जिसकी शुरुआत नंदीग्राम से हो गई है. नंदीग्राम जिले से ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में किसानों की रैली का प्रत्यक्ष लाभ ममता को मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.

नंदीग्राम में ही ममता पर हुआ था कथित हमला

गत दिनों ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ था, जिसमें उनके पैर, कंधे और गले में चोटें आईं थी. घटना के दूसरे दिन यानी शुक्रवार की शाम उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.

Ateeq Khan

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…