देश भर के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी का कहर, IMD ने अगले 5 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट-पढ़ें

द लीडर हिंदी: एक तरफ चुनाव से बढ़ती सियासी गर्मी है. तो दूसरी तरफ मौसम में होते बदलाव के चलते देश भर के कई हिस्से प्रचंड गर्मी से तपने वाले हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. और देश के कई हिस्सों में तो लू भी चल रही है. IMD की तरफ से अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही उसके साथ के लगते तराई वाले राज्यों को छोड़कर पूर्वी, मध्य और दक्षिण भारत के कम से कम 15 राज्य प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में हैं. सुबह के 10 बजते ही दोपहरी जैसी गर्मी महसूस होने लग रही है.वही पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा तट के इलाकों, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों के कई क्षेत्रों में अधिकतम पारा 42-45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन और अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक ही वृद्धि दर्ज की जा सकती है. कई राज्यों में अप्रैल से जून की अवधि में 20 दिनों तक लू चलने की आशंका है.

भयंकर गर्मी की चपेट में देश के ये इलाके..
बता दें मौसम विभाग (IMD) के अपडेट के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से गर्मी से अगले 5 दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है. इस वक्त पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और देश के कई राज्यों में लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है, जिसके बाद तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

वही भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले पांच दिनों के लिए लू और गर्मी का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी रायलसीमा, मध्य ये इलाके भयंकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गर्मी की चपेट में विदर्भ, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

https://theleaderhindi.com/horrific-road-accident-late-night-in-jhalwad-rajasthan-trolley-hits-van-full-of-wedding-guests-nine-people-killed/

झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर के कुछ हिस्सों में 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने का अनुमान है. इस दौरान बंगाल के गंगा के तटी इलाकों में भीषण लू चल सकती है. कर्नाटक के आंतरिक इलाकों, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तराखंड, विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

इन 17 राज्यों में तेज बारिश के आसार
वही मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. रविवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने का अनुमान है.इसके अलावा, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

उत्तर भारत में तापमान में नहीं होगा कोई बदलाव
आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कुछ कमी आएगी. अगले दो दिन के दौरान पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. उसके बाद तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। उत्तर भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

https://theleaderhindi.com/ulgulan-nyay-rally-today-at-prabhattara-maidan-in-ranchi-many-senior-opposition-leaders-will-gather/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…