विदेश मंत्री जयशंकर तीन दिवसीय इजरायल यात्रा पर रवाना

0
441

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और नफ्ताली बेनेट के नेतृत्व वाली नई इस्राइली सरकार के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत के लिए रविवार से तीन दिवसीय आधिकारिक इजरायल यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट, विदेश मंत्री यायर लापिड और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इयाल हुलता समेत इजरायल गठबंधन सरकार के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। (Jaishankar Visit To Israel)

इजरायल के विदेश सचिव एलोन उशपिज ने ट्वीट कर जयशंकर का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा, जयशंकर की इजरायल की महत्वपूर्ण यात्रा की पूर्व संध्या पर आप सभी को शुभो बिजोया/दशहरा की शुभकामनाएं। भारत हमारा रणनीतिक साझेदार और बहुत करीबी दोस्त है।’ (Jaishankar Visit To Israel)

यह भी पढ़ें: इज़राइलियों को महंगा पड़ेगा अब यह जूता

जयशंकर की इजरायल यात्रा किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया के उनके तीन देशों के दौरे के बाद हो रही है। भारत और इज़राइल के बीच परंपरागत रूप से घनिष्ठ संबंध रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में खुफिया जानकारी साझा करने और “उग्रवाद विरोधी” अभियानों में घनिष्ठ “सहयोग” रहा है।

हालांकि भारत ने 1950 में यहूदी राज्य इज़राइल को मान्यता दी थी, लेकिन 1992 में ही पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए। तब से दोनों देशों के बीच धार्मिक उग्रवाद और वैश्विक आतंकवाद के बारे में एक जैसी समझ की बुनियाद पर रिश्ते मजबूत हुए। (Jaishankar Visit To Israel)

मौजूदा स्थिति में भारत इजरायल के हथियारों का प्रमुख खरीदार बन गया है और इजरायल कृषि में भारत के प्रमुख भागीदारों में से एक है।


यह भी पढ़ें: कैसे 2500 साल में बना यहूदी देश इस्राइल, जिसने फिलिस्तीन को निगल लिया, जानिए पूरा सिलसिला


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here