इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने आठ साल पहले की थी ये गलती, अब इंटरनेशनल क्रिकेट से किए गए बैन

द लीडर हिंदी : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को आठ साल पहले टीनएज में सोशल मीडिया पर विवादित नस्लवाद और लिंगभेद से जुड़ी पोस्ट करना भारी पड़ गया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इन पोस्ट के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया है.

ईसीबी ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि जांच पूरी होने तक रॉबिन्सन इंटरनेशल क्रिकेट से दूर रहेंगे. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में रॉबिन्सन को इंग्लैंड की टीम में जगह दी गई थी.

जब रॉबिन्सन काे इंग्लैड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया तो अचानक सोशल मीडिया पर 2012-13 में उनकी ओर से की गई नस्लवाद संबंधी पोस्ट वायरल होने लगी. इस पर ईसीबी ने हुए जांच के आदेश देते हुए रॉबिन्सन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया.

बता दें कि ओली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए है, जिसकी बदौलत इंग्लैंड मैच ड्रॉ कराने में कामयाब हो सकी. पहली पारी में उन्होंने चार, जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 42 रन भी बनाए थे.

ईसीबी की ओर से कार्रवाई किए जाने के बाद ओली की इस पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उनके अनुसार, टीनएज में उन्होंने नस्लवाद और लिंगभेद को लेकर कुछ पोस्ट की थी, लेकिन इसके लिए वह पहले ही माफी मांग चुके हैं. वह शर्मिंदा है और दुखी भी.

उनके डेब्यू टेस्ट मैच के समय आठ साल पुरानी पोस्ट वायरल होने पर उन्होंने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उस वक्त टीनएज में मैंने समझ की कमी के चलते पोस्ट की थी, जिसके लिए माफी भी मांग चुका हूं. अब मैं पूरी तरह परिपक्व हूं और सही-गलत का भेद जानता हूं.

फैन्स समर्थन में उतरें

रॉबिन्सन पर ईसीबी की ओर से आठ साल पुराने मामले में कार्रवाई किए जाने पर उनके फैन्स खासे नाराज है. ओली के फैन्स उनके समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए उनका समर्थन किया है. फैन्स का कहना है कि आठ साल पुरानी पोस्ट को लेकर वह पहले ही माफी मांग चुके हैं. ऐसे में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन करके उनका करियर न खराब किया जाए.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.