
द लीडर। दिल्ली से दुबई जाते समय स्पाइसजेट के विमान की तकनीकी खराबी के चलते कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है। चार दिन में यह दूसरी घटना है जब विमान में तकनीकी खराबी हुई है। और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए PM मोदी नहीं बल्कि मुगल जिम्मेदार, ताजमहल नहीं बनता तो 40 रुपए में मिलता पेट्रोल : ओवैसी का तंज
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, लाइट में तकनीकी खराबी के कारण स्पाइसजेट B737 विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। विमान कराची में सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।
No emergency was declared & aircraft made a normal landing. There was no earlier report of any malfunction with the aircraft. Passengers have been served refreshments. A replacement aircraft is being sent to Karachi that will take the passengers to Dubai: SpiceJet Spokesperson
— ANI (@ANI) July 5, 2022
यात्रियों को कराची एयरपोर्ट के लॉन्ज में ठहराया गया
स्पाइसजेट के इस विमान में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को कराची एयरपोर्ट के लॉन्ज में ठहराया गया है। विमान में आई खामी की इंजीनियरों द्वारा जांच की जा रही है और तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के बाद ही विमान उड़ान भरेगा।
उड्डयन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इंजीनियरों की ओर से क्लियरेंस रिपोर्ट मिलने के बाद ही फ्लाइट को आगे के सफर के लिए रवाना किया जाएगा।
Passengers of Indian plane transferred to transit lounge. Passengers being looked after in the lounge. Engineers are inspecting & trying to fix the problem in aircraft. It will be given clearance for flight only after a clearance report by engineers is in: CAA Spox
— ANI (@ANI) July 5, 2022
तकनीकी खराबी के चलते कराची में उतारना पड़ा विमान
दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइस जेट के विमान में अचानक खराबी आ जाने से स्थितियां तनावपूर्ण हो गयीं। जिसके बाद आनन-फानन में विमान को पाकिस्तान के कराची में उतारने का फैसला लिया गया।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि, विमान उतारते समय कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान सामान्य रूप से उतरा। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। एक दूसरा विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।
विमान ने सुबह 8 बजे दिल्ली से भरी थी उड़ान
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए स्पाइसजेट के विमान संख्या एसजी-11 को मंगलवार सुबह 7.40 बजे उड़ान भरनी थी। इस विमान ने सुबह आठ बजकर चार मिनट पर दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरी।
पाकिस्तान के उड्डयन विभाग ने स्पाइसजेट एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी। पीसीएए के अधिकारी ने कहा कि, फ्लाइट के पायलट ने कंट्रोल टावर से उस वक्त संपर्क किया, जब विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस से गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि, विमान में कुछ तकनीकी खामी आ गई है, इसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी होगी। पीसीएए अधिकारी ने कहा कि, हमने मानवीय आधार पर कराची एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग की परमिशन दी।
उन्होंने कहा कि, इससे पहले मार्च 2021 में भी ऐसा ही वाकया सामने आया था, जब शारजाह से लखनऊ आ रहे विमान को मेडिकल इमरजेंसी के चलते कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था।
उड्डयन महानिदेशालय ने शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि, बीते 17 दिनों में यह छठा मौका है, जब स्पाइसजेट के एयरक्राफ्ट में तकनीकी खामी सामने आई है। आज की घटना के साथ ही उड्डयन महानिदेशालय ने पहले हुई 5 घटनाओं की भी जांच शुरू कर दी है।
डीजीसीए ने कहा कि, स्पाइसजेट का जब बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट दिल्ली से दुबई के सफर में था तो उसके फ्यूल टैंक में गड़बड़ी सामने आई। बाएं फ्यूल टैंक में अचानक ही ईंधन कम बताने लगा और विमान के हवा में होने के चलते पायलटों की चिंता बढ़ गई। ऐसी स्थिति में विमान की कराची एयरपोर्ट में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
2 जुलाई को भी स्पाइसजेट के प्लेन में आई थी दिक्कत
बता दें कि, इसी महीने 2 जुलाई को भी स्पाइसजेट के प्लेन में दिक्कत आई थी। तब दिल्ली से जबलपुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। तब कैबिन में धुआं उठता देखा गया था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई थी कि, फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था।
यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार : फंडिंग करने का आरोप, अब तक हो चुकीं 60 गिरफ्तारियां