चुनाव : बंगाल और असम की 77 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

0
342

द लीडर : पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है. असम की 47 विधानसभा सीटों पर दोपहर करीब एक बजे तक 37.08 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जबकि बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 40.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बंगाल की इन 30 सीटों पर 191 उम्मीदवार मैदान हैं और 73 लाख मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना है.

असम के एक मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने की प्रतीक्षा में खड़ी महिलाएं.

बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण यानी आज-शनिवार को जिन जिलों में चुनाव है. वो हैं-बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले. यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोवस्त किए गए हैं.

असम के एक मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग करते पुलिसकर्मी.

असम में कई मतदान केंद्रों को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है, ये मॉडल केंद्र हैं. केंद्रों पर वोट डालने वालों की कोव‍िड की स्‍क्रीन‍िंंग भी की जा रही है.

बंगाल और असम में सुरक्षा व्‍यवस्‍था के ल‍िहाज से बड़ी संख्‍या में पुल‍िस बल तैनात है. वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं.

बंगाल के मुकाबले असम में मतदान थोड़ा स्‍लो है. इसकी अपेक्षा बंगाल के मतदाता अध‍िक न‍िकल रहे हैं. बंगाल में 65 से 70 फीसद तक वोट‍िंंग होने की संभावना जताई जा रही है.