चुनाव आयोग का ऐलान, 27 फरवरी को होगा राज्यसभा की 56 सीटों के लिए मतदान

0
49

द लीडर हिंदी: देश में गरमाई सियासत के बीच चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों के चुनाव का ऐलान कर दिया. 15 राज्यों की इन सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा. गौरतलब है कि 13 राज्यों के 50 राज्यसभा कैंडिडेट की सदस्यता 2 अप्रैल को खत्म हो रहे हैं. 6 अन्य सीटें 3 अप्रैल को खाली होंगी.

कुल 13 राज्यों में ये चुनाव होगा
 उत्तर प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 6, बिहार में 6, पश्चिम बंगाल में 5, मध्य प्रदेश में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 4, आंध्र प्रदेश में 3, तेलंगाना में 3, राजस्थान में 3, ओडिशा में 3, उत्तराखंड में 1, छत्तीसगढ़ में 1, हरियाणा में 1, और हिमाचल प्रदेश में 1 सीटों पर चुनाव होना है.

इस दिन नोटिफिकेशन जारी
8 फरवरी को राज्यसभा की सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी होंगे. 15 फरवरी तक नामांकन भरा जा सकता है. 16 फरवरी को नामांकन की जांच की जाएगी. 20 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है. 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगी.

इसी दिन शाम 5 बजे से काउंटिंग होगी. 29 फरवरी से पहले चुनाव कार्य पूरे हो जाएंगे. गौरतलब है कि राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है. एक तिहाई सदस्य हर दो साल बाद रिटायर होते हैं. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्यों की विधानसभा के जरिए किया जाता है.

15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव होना है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी. आयोग ने बताया कि 50 सदस्य दो अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे, जबकि छह सदस्य तीन अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे.

56 सीटों पर होगा चुनाव
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आंध्र प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों, बिहार में छह सीटों, छत्तीसगढ़ में एक सीट पर, गुजरात में चार सीटों, हरियाणा में एक सीट पर, हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर, कर्नाटक में चार सीटों, मध्य प्रदेश में पांच सीटों, महाराष्ट्र में छह सीटों, तेलंगाना में तीन सीटों, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों, उत्तराखंड में एक सीट पर, पश्चिम बंगाल में पांच सीटों, ओडिशा में तीन सीटों और राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होने हैं