Eid-ul-Fitr 2024: रोज़े 30 होंगे या 29 ख़ूब हो रही बहस | Dargah Ala Hazrat | Bareilly

0
29

द लीडर हिंदी : मुक़द्दस महीना रमज़ान रुख़्सत होने की दहलीज़ पर खड़ा है. ईद मनाने के लिए चांद का इंतज़ार हो रहा है. चांद आज दिखेगा या कल इसे लेकर हिंदुस्तान भर में बहस चल रही है. क़यास लगाए जा रहे हैं. इस बीच सऊदी अरब में चांद नहीं दिखने की इत्तेला है. लिहाज़ा वहां 30 रोज़े पूरे होने के बाद ईद बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदुस्तान में चंद घंटे के बाद जब सूरज ढलेगा तो तय होगा कि रमज़ान के रोज़े इस बार 29 होंगे या 30. लिहाज़ा शाम के वक़्त चांद देखने की कोशिशें शिद्दत के साथ की जाएंगी. उसके लिए दरगाह आला हज़रत के मरकज़ी दारुल इफ़्ता से आह्वान भी किया गया है. काज़ी-ए-हिंदुस्तान एवं रोयत-ए-हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा क़ादरी ने कहा है कि सभी चांदे देखने का एहतमाम करें.