केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हुए कोरोना से संक्रमित : ट्वीट कर दी जानकारी

0
223

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. निशंक ने ट्वीट किया, ”आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं दवा और इलाज अपने डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ले रहा हूं। हाल में मेरे संपर्क में आए सभी लोग सर्तक रहें और अपनी जांच करा लें।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। उन्होंने लिखा, ”शिक्षा मंत्रालय का सारा काम सामान्य तरीके से जरूरी सावधानियों के साथ चल रहा है। ”

रमेश पोखरियाल से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भी हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मनमोहन सिंह के साथ साथ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और जिग्नेश मेवाणी भी हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना वायरस से संक्रमित
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पिछले दो-तीन दिन में उनके संपर्क आए लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना एवं प्रसारण, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज कोविड पॉजिटिव पाया गया। पिछले दो-तीन दिन में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया अपनी जांच करा लें।’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा जैसे कई शीर्ष नेता हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

केंद्रीय जितेन्द्र सिंह कोरोना संक्रमित हुए
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए है। सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी । उन्होंने अपने सम्पर्क में आए लोगों को जांच कराने का सुझाव दिया है । सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं आज जांच में लक्षणों के साथ कोरोना पोजिटिव पाया गया। अगर आप मेरे सम्पर्क में हाल में आए हैं तब जांच कराये और अपना ध्यान रखें।’’ गौरतलब है कि सिंह के पास प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सहित कई मंत्रालयों का पदभार है । वे जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here