ताइवान में भूंकप से आई भारी तबाही, जमीदोज हुई इमारतें, एक की मौत, 100 से ज्यादा घायल

द लीडर हिंदी : ताइवान की धरती आज बुधवार सुबह जोरदार भूंकप से कांप उठी. ताइवान में 25 का सबसे विनाशकारी भूकंप आया है. ताइवान की राजधानी ताइवे में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 रही. बुधवार (3 अप्रैल) की सुबह आयी 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण देश में कई इमारतें जमीदोज हो गई. भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई.

इस भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई.जबकि 100 से ज्यादा घायल होने की खबर है. ये भूकंप सुबह 8 बजे के आसपास आया जब लोग अपने-अपने कामों के लिए घर से निकल रहे और बच्चे स्कूल जा रहे थे. ताइवान के केंद्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक भूकंप की गहराई 15.5 किमी (9.6 मील) थी। भूकंप इतना तेज था कि ताइवान से 2163 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जापान और फिलीपींस तक झटके महसूस हुए थे. झटकों के बाद जापान और फिलीपींस में सुनामी की अलर्ट जारी कर दिया था हालांकि इसे कुछ देर बाद हटा लिया गया.

वही ताइवान के अग्निशमन विभाग ने कहा कि देश के पहाड़ी और कम आबादी वाले पूर्वी काउंटी हुलिएन में भूकंप का केंद्र था. वहां चट्टानों के गिरने से एक व्यक्ति की उसमें दबने से मौत हो गई है. तब 50 लोग इसमें घायल हो गए थे वहीं अब ये संख्या 100 पहुंच गई है. आगे ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

जानकरी है कि इस विनाशकारी भूकंप में ताइवान की कम से कम 26 गगनचुंबी इमारतें ढह गई हैं. जिनमें से आधे से ज्यादा तो अकेले हुलिएन में हैं. इनमें अभी भी 20 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं जिनके बचाव का कार्य जारी है. ताइवान में इस भीषण भूकंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो वाकई बेहद डराने वाली हैं.

वही इस विनाशकारी भूकंप को लेकर पूरा देश तो सहमा ही हुआ साथ ही पड़ोसी देश भी बेहद डरे हुए हैं. ताइवान की राजधानी ताइपे में अस्पताल के 60 वर्षीय कर्मचारी चांग यू-लिन का कहना है किये भूकंप इतना तेज था कि ऐसा लगा कि बस अब घर जमींदोज हो जाएगा.

इधर जापान में झटकों के बाद वहां की मौसम एजेंसी ने अलर्ट किया था कि अब कई छोटी सुनामी लहरें देश के ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त के कुछ हिस्सों तक पहुँच गईं हैं। ऐसे में तेज सुनामी भी आ सकती है. हालांकि एजेंसी ने बाद में इसे हटा लिया और सिर्फ एक सलाह भर रहने दिया. जापान ने भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई गई थी.

बता दें इधर फिलीपींस सीस्मोलॉजी एजेंसी ने भी कई प्रांतों के तटीय क्षेत्रों के निवासियों के लिए चेतावनी जारी की है. उन्हें वहां अपनी जगहों को छोड़कर ऊंची जगहों पर चले जाने की अपील की है.

सुनामी का अलर्ट ताइवान में भी जारी किया गया है हालांकि अभी वहां पर ऐसे कोई नुकसान की खबर नहीं आई है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बयान दिया कि अब सुनामी का खतरा टल गया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/mass-fast-across-the-country-on-april-7-against-kejriwals-arrest/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…